पंचायत संवर्ग के शिक्षकों हेतु अनुकम्पा नियुक्ति के सन्दर्भ में पंचायत संचालनालय का पत्र जारी Letter Issued Regarding Compassionate Appoinment Of Panchayat Directorate
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में पिछले 2 माह से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग कर रहे दिवंगत पंचायत शिक्षकों के पत्नी और परिजन के सन्दर्भ में आखिरकार सरकार का रुख अब सामने आ रहा है। लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन और आक्रामक रुख अख्तियार करते ही राज्य सरकार ने अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में परिक्षण हेतु कमिटी का गठन करने का ऐलान किया है। वही पंचायत संचालनालय विभाग द्वारा ऐसे पंचायत शिक्षक जिनकी सेवा के दौरान मौत हुई है उनकी जानकारी एकत्रित करने सभी जिला पंचायत को आदेश जारी किया है।
पंचायत संचालनालय द्वारा जारी आदेश देखें -
पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त जिला पंचायत को जारी आदेशानुसार सहायक शिक्षक पंचायत , शिक्षक पंचायत एवं व्याख्याता पंचायत संवर्ग की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके आश्रितों केअनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में शिक्षक पंचायत संवर्ग कैमचरियों की लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण की जानकारी चाही गई है।
तत्संबंध मुख्य सचिव कार्यालय को तत्काल जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्धारित संलग्न प्रारूप - क़ अनुसार जानकारी तैयार कर सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में दिनांक 13 सितम्बर 2021 को समय प्रातः 10 बजे जानकारी के साथ सम्बंधित प्रभारी अधिकारी को पंचायत संचालनालय विकास अटल नगर नवा रायपुर में उपस्थित होने निर्देशित करने का कष्ट करें।
संचालनालय द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें -
दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों के आंदोलन के बाद जारी हुआ आदेश - प्रदेश में लगभग पिछले 2 माह से लगातार आंदोलन कर रहे दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों के आक्रामक रुख अपनाते ही सरकार ने जानकारी एकत्रित करने आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग हेतु दिवंगत शिक्षकों के परिजन द्वारा शव बनकर सड़क पर लेटना, मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए जाने पर पुलिस से हाथापाई और पेट्रोल डालकर स्वयं को आग के हवाले करने सहित कई प्रयास किये जा चुके है।
पंचायत मंत्री, मुख्यमंत्री का आया बयान - लम्बे समय बाद पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में बयान जारी किया है। हालाँकि पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में पत्र लिखे थे। लेकिन मुख्यमंत्री ने बहुत दिनों के बाद अब समिति गठित कर अनुकम्पा नियुक्ति के मामले को निराकरण करने की बात कही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारीयों के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति मामला का जानकारी एकत्रित करने निर्देश दिए है। अब आने वाले समय में परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलेगी या सिर्फ कागजी कार्यवाही रह जाएगी यह वक्त आने पर पता चलेगी।
0 Comments