वेतन विसंगति के मुद्दे पर अब आरपार की लड़ाई , सरकार को 25 तक अल्टीमेटम Fedrations Ultimatum To The Government On The Issue Of Pay Discrepancy

वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षक लामबंद , वेतन विसंगति दूर करने 25 तक अल्टीमेटम CG Sahayak Shikshak Vetan Visangati Mamla , Fedrations Ka Ultimatum 

a2zkhabri.com रायपुर - वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षक एक बार फिर लामबंद हो रहे है। सरकार द्वारा बार - बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलने से इस बार सहायक शिक्षक आरपार की लड़ाई के मूड में आ गए है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक (एलबी संवर्ग ) इस बार सरकार को अल्टीमेटम दे दिए है। यदि 25 अगस्त तक सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर नहीं होती तो राज्य भर के सहायक शिक्षक 05 सितम्बर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन कर आंदोलन की आगाज करेंगे। 

इसे भी देखें - छ.ग. ब्रेकिंग स्कूल खुलते ही 8 बच्चे कोरोना संक्रमित। 

शिक्षा मंत्री से हुई मुलाक़ात - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाक़ात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को बताया , वेतन विसंगति दूर करने कमिटी बन चुकी है। कार्य पूर्णता की ओर है। सहायक शिक्षक फेडरेशन  मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मुद्दे का निराकरण नहीं होने से उनमें असंतोष पनप रहा है। ऐसी स्थिति में 25 अगस्त तक मांग पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया।  मांग पूर्ण नहीं होने पर शिक्षक दिवस यानि 05 सितम्बर से आंदोलन की आगाज होगी। 

इसे भी देखें - सहायक शिक्षकों के मांग पर कोई ध्यान नहीं लगातार हो रहा उपेक्षा। 

प्रतिनिधि मंडल की हुई बैठक - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल की रविवार को राजधानी रायपुर के कोन्हेर गार्डन में मीटिंग हुई। जिसमे 25 अगस्त तक वेतन विसंगति दूर नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। चर्चा के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रदर्शन कर रहे साथियों के समर्थन में गए। धरना स्थल के पश्चात प्रतिनिधि मंडल विभागीय मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात करने गए जहाँ 25 अगस्त तक मांग पूरा करने का निवेदन सहित अल्टीमेटम दिए। 

सहायक शिक्षकों का मांग जायज , तो फिर क्यों घुमा रहा सरकार - प्रदेश सरकार, विभागीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिक्षकों के मांग को कई बार जायज बता चुके है। लेकिन मांग पूरा करने के लिए बार - बार घुमा रहे है।  शिक्षकों का मांग जायज है तो फिर तत्काल क्यों पूरा नहीं करती। शिक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने जल्द से जल्द मांग पूरा करने का भरोषा दिलाये थे। लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं हुआ। इसी सत्र 2021अप्रैल माह के अंत तक वेतन विसंगति दूर करने की बात कही थी लेकिन इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।  

शिक्षा मंत्री से चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा , सचिव सुखनंदन यादव, प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक , प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी , प्रदेश महामंत्री आदित्य गौरव साहू , मिडिया प्रभारी राजू टंडन , जिला सचिव राजनांदगाव रामलाल साहू , जिला सलाहकार महासमुंद दिनेश नायक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments