प्रदेश में कोरोना का हाहाकार , कोरोना मरीज एवं संपर्क में आए लोगो हेतु मेडिसिन सूचि जारी Corona Patient Medicine List 2021 , CG Corona Latest Breaking Update
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। प्रदेश में रोजाना अब दस हजार मरीज मिलने शुरू हो गए है। वही प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भारी इजाफा हो रही है। पिछले 48 घंटे में 180 मरीजों की जान गई है। कोरोना के खतरनाक रूप को देखते हुए कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिले जैसे - रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया , बलौदाबाजार एवं बालोद में पूर्ण लाकडाउन का ऐलान एवं लाकडाउन चालू हो चूका है।
एक दिन में 11447 मरीज एवं 85 की हुई मौत - कोरोना से प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड मरीज के साथ एक दिन में 11447 संक्रमित पाए गए वही मरने वाले की मरीजों की संख्या 85 रही।
सक्रीय मरीज संख्या - 76869
24 घंटे में मौत - 85
राज्य में कुल मौत - 4654
सबसे ज्यादा सक्रीय मरीज जिले - रायपुर 17079 , दुर्ग 16995
लाकडाउन की घोषणा या जारी जिले - दुर्ग, रायपुर, राजनाँदगाँव , बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार , कोरिया, जशपुर, कोरबा ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दवाई की सूचि - कोरोना महामारी से निपटने हेतु कोरोना मरीज एवं उनके संपर्क में आये लोगो को दिए जाने वाले दवाइयों की पूर्ण डोज़ सूचि जारी की गई है। जिसे आप नीचे डाउनलोड कर सकते है -
नोट - कृपया उक्त दवाई को कोरोना के लक्षण वाले मरीज, पॉजिटिव मरीज अथवा संपर्क में आये व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में डाक्टर के सलाह के बगैर उक्त दवाई को नहीं ले,और न ही सेवन करें । डॉक्टर द्वारा दिए गए दवाई अथवा उक्त दवाई को निर्धारित मात्रा में लिए जाने की अनुमति देने के बाद ही सेवन करें। किसी भी प्रकार की कोरोना लक्षण या कोरोना मरीज के संपर्क में आने पर तत्काल जाँच हेतु नजदीकी जाँच केंद्र जाएँ। डॉक्टर द्वारा दिए गए मेडिसिन और उनके द्वारा दिए गए निर्दोषों को पालन करें।
रायपुर - संक्रमित 2622 , मौत 28
दुर्ग - संक्रमित 1786 , मौत 14
राजनांदगाव - संक्रमित 1149 , मौत 04
बिलासपुर - संक्रमित 687 , मौत 03
बलौदाबाजार - संक्रमित 619 , मौत 01
महासमुंद - संक्रमित 548 , मौत 01
कोरबा - संक्रमित 523 , मौत 00
छत्तीसगढ़ - संक्रमित - 11447 मौत 85
निवेदन - कृपया शासन प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना को हराने में अपना अमूल्य योगदान देवें। घर में रहे सुरक्षित रहें।
0 Comments