लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश , 01 मार्च से 30 अप्रैल तक 40 दिनों का राशन वितरण करने निर्देश जारी CG Madhyanh Bhojan Sukha Rashan Vitaran March To April 40 Days
CG MDM Rashan Vitran March To April 2021 - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के पंजीकृत सभी बच्चों को माह मार्च 2021 से अप्रैल 2021 तक कुल 40 कार्य दिवस का सूखा राशन वितरण करने छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी कर दिए है।
प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पिछले एक वर्ष से अधिक समय से स्कूल, कालेज सभी बंद है। स्कूल बंद होने के स्थिति में बच्चों को सूखा राशन वितरण किया जाता है। कक्षा 1 लीं से 8 वीं तक के सभी दर्ज बच्चों को शासन के नियमानुसार एवं निर्धारित मात्रा अनुसार चावल, दाल, बड़ी, आचार, तेल एवं नमक की निर्धारित मात्रा दी जाती है।
विभाग द्वारा जारी आदेश को नीचे डाउनलोड करें -
40 दिनों का निर्धारित सूखा राशन मात्रा -
प्राथमिक शाला -
चावल - 4000 ग्राम
दाल - 800 ग्राम
तेल - 200 ग्राम
आचार - 250 ग्राम
सोया बड़ी - 400 ग्राम
नमक - 250 ग्राम
मिडिल स्कूल -
चावल - 6000 ग्राम
दाल - 1200 ग्राम
तेल - 300 ग्राम
आचार - 400 ग्राम
सोया बड़ी - 600 ग्राम
नमक - 400 ग्राम
सूखा राशन वितरण करने के सम्बन्ध में अन्य जानकारी -
1. मध्यान्ह भोजन योजना के गाइडलाइन के अनुसार शाला में दर्ज सभी बच्चों को सूखा राशन वितरण किया जाएं।
2. 01 मार्च से 30 अप्रैल कुल 40 कार्यदिवस का मध्यान्ह भोजन सुखा राशन वितरण किया जाए।
3. सभी खाद्य पदार्थो को पैकेट बनाकर सील बंद वितरित किया जाए।
4. वितरित किये जाने वाले खाद्य सामग्री उच्च गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए।
5. चावल का उठाव पूर्व की भांति शा. उचित मूल्य की दूकान से करें।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे आदेश को देखें -
0 Comments