छ. ग. आरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट नया नियम एवं प्रवेश पत्र CG Police Constable Bharti Physical Test New Ruls And Admit Card Download 2021

 छत्तीसगढ़ 2259 पदों में आरक्षक भर्ती , शारीरिक दक्षता परीक्षा के नए नियम एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड की जानकारी यहाँ देखें CG Police Constable Bharti Physical Test New Ruls And Admit Card Download 2021  

a2zkhabri.com रायपुर - CG Police Constable Physical Test Time Table And Download Admit Card 2021 - छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती चयन प्रक्रिया 2017 - 18 प्रगति पर है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीद्वारों को संसोधित नए नियमों के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रदेश में शारीरिक दक्षता परीक्षा रेंजवार 25 जनवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित होंगे। 

एडमिट कार्ड , डाउनलोड - 

छत्तीसगढ़ राजपत्र द्वारा प्रकाशित नए भर्ती नियम अधिसूचना निम्नानुसार है - 

शारीरिक दक्षता परीक्षा - शारीरिक दक्षता परीक्षा ( टेस्ट ) , आरक्षक ( जीडी ) पद के सभी अभ्यर्थियों  लिए अनिवार्य है। जो कुल 100 अंकों का होगा और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पर्धाएं होगी - 

   1. लम्बी कूद 20 अंक 

   2. ऊंची कूद 20 अंक 

   3. गोला फेंक 20 अंक 

   4. 100 मीटर दौड़ 20 अंक 

   5. 800 मीटर दौड़ 20 अंक 

शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत सामान्य वर्ग , तथा 50 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, अनु. जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 

आरक्षक चालक एवं आरक्षक ट्रेड हेतु शारीरिक दक्षता परिक्षण हेतु पुरुष अभ्यर्थियों के  लिए 1500 मीटर की दौड़ 5.40 मिनट तथा महिला अभ्यर्थियों हेतु 800 मीटर की दौड़ 3.20 मिनट में पूर्ण करना अनिवार्य होगा। 

लिखित परीक्षा - शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट वर्गवार तैयार कर केवल विज्ञापित पद से 15 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा। 

लिखित परीक्षा 100 अंक 

शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा - 100 अंक 

बोनस अंक - राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद प्रमाण पत्र एवं एनसीसी। एनएसएस प्रमाण पत्र में 5 - 5 अंक अधिकतम 10 अंक बोनस दिया जा सकता है। 

चयन सूचि - कुल पूर्णांक 200 अंक , लिखित परीक्षा 100 अंक , शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा - 100 अंक  एवं 10 अंक बोनस के आधार पर। वर्गवार प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूचि, चयन सूचि जारी की जाएगी। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड - छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती पद 2259 में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड विभाग द्वारा बहुत जल्द जारी होगी , जिसे हम इसी पोस्ट में अपलोड करेंगे। आप लोग हमारे इसी पोस्ट पर ही एक क्लीक में अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। अतः हमारे वेबसाइट a2zkhabri.com पर नियमित विजिट कर लेटेस्ट जानकारी पाते रहे। 

आरक्षक भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड - 

Post a Comment

0 Comments