चुनाव प्रशिक्षण - मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 03 अक्टूबर से Chhattisgarh Assembly Election 2023 training program continues, see departmental order instructions

 a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 की तैयारी सभी जिलों में शुरू हो गई है। कई जिलों में प्रशिक्षण शेड्यूल भी जारी हो गई है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी प्रशिक्षण शेड्यूल अनुसार मतदान दल की प्रथम प्रशिक्षण 03 अक्टूबर से 06 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीँ अन्य अन्य अधिकारियों की प्रशिक्षण 25 सितम्बर 2023 से जारी हो गई है। 

07 अक्टूबर को अचार संहिता लगने की संभावना - सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 07 अक्टूबर से प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। वहीँ 2018 विधानसभा चुनाव में 06 अक्टूबर 2018 को आचार संहिता लगी थी। चुनाव के नजदीक आते ही मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल अधिकारी 01 , 02 ,और 03 की प्रशिक्षण शेड्यूल जारी हो गई है। 

देखें प्रशिक्षण शेड्यूल 👇- 



पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान एवं मतगणना की जानकारी - 

वर्ष - 2008 

आचार संहिता - 5 अक्टूबर 

मतदान - 14 नवम्बर और 20 नवम्बर 

मतगणना - 8 दिसंबर 

वर्ष - 2013 

अचार संहिता - 4 अक्टूबर 

मतदान - 11 नवम्बर और 19 नवम्बर 

मतगणना - 8 दिसंबर 

वर्ष 2018 

अचार संहिता - 6 अक्टूबर 

मतदान - 12 नवम्बर और 20 नवम्बर 

मतगणना - 11 दिसंबर 

Post a Comment

0 Comments