छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्यून भर्ती के परीक्षा परिणाम किये जारी , देखें अभ्यर्थियों की सूचि CGPSC / Chhattisgarh Government General Administration Department Peon recruitment result released, see written exam result
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्यून के 91 पदों में भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत प्यून के 91 पदों में भर्ती परीक्षा आयोजित किए थे। द्वितीय चरण के परीक्षा हेतु 467 परीक्षार्थी चिन्हांकित हुए है।
परीक्षा परिणाम एवं आदेश देखें 👇-
परीक्षा परिणाम एवं आदेश pdf यहाँ डाउनलोड करें।
0 Comments