लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूल शिक्षा विभाग से पदोन्नति पश्चात पदांकन हेतु मांगा सुझाव , देखें 5 बिंदुओं में जारी सुझावात्मक प्रस्ताव DPI asked for suggestions from education department regarding promotion, promotion can be done through counseling
a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय / डीपीआई ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर सहायक शिक्षक से शिक्षक और शिक्षक से एचएम मिडिल के पदों में पदोन्नति हेतु आवश्यक सुझाव मांगा है। डीपीआई ने पदोन्नति पश्चात काउंसलिंग से पदस्थापना देने के सन्दर्भ में आवश्यक सुझाव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से भेजा है। साथ ही पदोन्नति के सन्दर्भ में विस्तृत निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।
डीपीआई द्वारा जारी पत्र 👇-
0 Comments