उच्च वर्ग शिक्षक एवं मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु जेडी कार्यालय ने मांगा प्रस्ताव JD office asked for proposal for promotion to the posts of upper class teacher and middle head reader

उच्च वर्ग शिक्षक एवं मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की तैयारी शुरू , जेडी कार्यालय ने मांगा पदोन्नति प्रस्ताव , देखें किस वर्ष (नियुक्ति वर्ष ) तक के कर्मचारियों की मांगी गई है जानकारी Preparation for promotion in the posts of upper class teacher and middle school head reader started, JD office asked for promotion proposal, see information sought for employees up to which year (appointment year)

a2zkhabri.com बिलासपुर - प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति के बाद अब उच्च वर्ग शिक्षक एवं मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की तैयारी शुरू हो गई है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी से सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक एवं शिक्षक से मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की पदोन्नति प्रस्ताव विषयवार जमा करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही रिक्त पदों की विषयवार सूचि भी उपलब्ध कराने कहा है। 

देखें आदेश 👇- 

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी आदेशानुसार सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक एवं शिक्षक से मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की सूचि विषयवार 05 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करने कहा है। वहीँ पदोन्नति में फिलहाल स्टे है लेकिन एक सप्ताह के भीतर स्टे हटने वाली है। जिस कारण से विभागीय अधिकारी एक बार फिर पदोन्नति की तैयारी शुरू कर दिए है। 

सहायक शिक्षक एलबी से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में नियुक्ति वर्षवार एवं विषयवार प्रस्ताव - जेडी कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेशानुसार संभाग  के अंतर्गत सहायक शिक्षक से उच्चवर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार नियुक्ति वर्ष के अनुसार , निम्नानुसार पदोन्नति प्रस्ताव माँगा गया है - 

विषय व वरिष्ठता दिनांक - 

   हिंदी - 07.07.2008 तक 

   अंग्रेजी - 18.11.2020 तक 

   गणित - 14.11.19 तक 

   विज्ञान -  10.06.2010 तक 

देखें आदेश 👇- 


Post a Comment

0 Comments