राज्य कर्मचारियों एवं बिजली कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा , साथ ही 9000 रु. दिवाली बोनस भी 33% DA to Chhattisgarh state employees, 38% DA to electricity workers, Rs.9000. Diwali bonus too
a2zkhabr.com रायपुर - राज्य कर्मचारी और बिजली कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले ही त्यौहार आ गया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 05 फ़ीसदी का वृद्धि किया है , जिससे राज्य कर्मचारियों का डीए 33 फ़ीसदी हो गई है वहीँ बिजली कर्मियों के डीए में 04 फ़ीसदी की वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी हो गई है। राज्य कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ता का लाभ 01 अक्टूबर 2022 से मिलेगी , वहीँ बिजली कर्मियों को बढे हुए DA का लाभ 01 जुलाई 2022 से मिलेगा। बिजली कर्मचारियों के सैलरी में न्यूनतम 1200 रु. से 5000 रु. तक का लाभ मिलेगा।
राज्य कर्मियों को दिवाली का तोहफा ,, 05 फीसदी बढ़ा डीए - मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 05 फीसदी वृद्धि आदेश को जारी कर दिया है। राज्य कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता वृद्धि का स्वागत किया है। लेकिन राज्य कर्मचारियों को जुलाई के बजाय बढे हुए डीए का भुगतान अक्टूबर से दिया जा रहा है निराशाजनक है। वहीँ बिजली कर्मचारियों एवं केंद्रीय कर्मचारियों को बाकायदा तय समय से डीए का भुगतान एरियस के रूप में किया जाता है।
राज्य कर्मचारियों के बढ़ें हुए महंगाई भत्ता की गणना , जाने कितना बढ़ा सैलरी 👇-
ज्ञात हो की राज्य के सरकारी कर्मचारियों या केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर होती है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के - साथ साथ नियमानुसार और अन्य भत्ते भी प्रदान किये जाते है।
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन एवं भत्ते -
मूलवेतन -
महंगाई भत्ता / डीए -
हाउस रेंट / गृह भाड़ा -
चिकत्सा भत्ता -
गतिरोध भत्ता -
कटौती की गणना -
समूह बीमा - 300
जीपीएफ / सीपीएफ / डीपीएफ - मूल वेतन का 12 फ़ीसदी
उदाहरण - शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी का वेतन गणना , इसी प्रकार से आप अपने मूलवेतन के आधार पर अपने वेतन की गणना कर सकते है -
प्राप्त वेतन -
मूलवेतन - 31200 रु. (उदाहरण )
महंगाई भत्ता 33 % में 10296 रु.
गतिरोध भत्ता - 600 रु.
मेडिकल भत्ता - 200 रु.
गृह भाड़ा भत्ता - 754
कुल सकल वेतन - 43050 रु.
कटौती -
समूह बीमा - 300 रु.
जीपीएफ / सीपीएफ / डीपीएफ - 3744 रु.
योग कटौती - 4044 रु.
कुल प्राप्त वेतन = 43050 - 4044 = 39006 रु.
नोट - इसी तरह सभी कर्मचारी अपने मूलवेतन के आधार पर अपने सैलरी की गणना कर सकते है।
0 Comments