कक्षा 10 में 74.23 एवं 12 वीं में 79.30 फीसदी छात्र / छात्राएं उत्तीर्ण Chhattisgarh Board Class 10th , 12th Exam Result Released

बोर्ड परीक्षा में बेटियां अव्वल , कक्षा 10 में 74.23 एवं 12 वीं में 79.30 फीसदी छात्र / छात्राएं उत्तीर्ण Chhattisgarh Board Class 10th , 12th Exam Result Released 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष भी टॉपटेन सूचि में बेटियों का दबदबा रहा। कक्षा 10 और 12 में बेटियों ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। रायगढ़ की सुमन और कांकेर की सोनाली  वीं में पहला स्थान पाया वही रायगढ़ की कुंती साव ने 12 में पहला स्थान पाया है। पिछले दो वर्ष कोरोना के कारण पढ़ाई प्रभावित होने के बावजूद इस वर्ष का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस बार कक्षा 10 के टॉपटेन सूचि में 71 छात्र , छात्राओं ने जगह बनाई वही 12 वीं के टॉपटेन सूचि में 22 मेधावियों को जगह मिली है। 

परीक्षा परिणाम और टॉपरों की सूचि नीचे डाउनलोड करें 👇 - 

कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें। 

कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें।

जिलावार टॉपरों की लिस्ट यहाँ देखें। 

कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 74.23 प्रतिशत रहा - इस वर्ष कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 74.23 फीसदी रही। कक्षा 10 में 79.84 फीसदी छात्राओं और 69.07 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। ज्ञात हो कि इस वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 3 लाख 80 हजार और 27 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। 

12 वीं का परीक्षा परिणाम 79.30 फीसदी रहा - कक्षा 12 वीं बोर्ड में उत्तीर्ण छात्र , छात्राओं का प्रतिशत इस वर्ष 79.30 फीसदी रहा। 81.15 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई वही 77.03 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। 12 वीं के टॉपटेन सूचि में 22 छात्र , छात्राओं ने जगह बनाई है। इस वर्ष कक्षा 12 वीं में दो लाख 93 हजार 425 छात्र , छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 

हेलीकाप्टर की सैर और मिलेंगे डेढ़ लाख रूपये - कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले (मेरिट सूचि में जगह बनाने वाले ) सभी छात्र , छात्राओं को राज्य सरकार के निर्देशानुसार हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। वही मेरिट सूचि में जगह बनाने वाले छात्रों को डेढ़ लाख रूपये भी प्रदान किये जायेंगे। सभी मेधावी छात्रों का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। वहीँ इस वर्ष छात्रों को लैपटॉप नहीं देने का निर्णय लिया गया है। 

डॉक्टर और कलेक्टर बनना चाहती है टॉपर बेटियां - राज्य के बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली कक्षा 10 की छात्रा सुमन पटेल और सोनाली बाला डॉक्टर बनना चाहती है। वही 12 में की परीक्षा में टॉप करने वाली कुंती साव बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती है। वही अब वह बायोलॉजी विषय से ग्रेजुएशन करने की तैयारी में है। उसके साथ - साथ वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करना चाहती है। सुमन पटेल के पिता शिक्षक है जिस कारण उन्हें घर में बचपन से पढ़ाई का माहौल मिला। सोनाली बाला को पढ़ाई के साथ - साथ चित्रकारी और संगीत का भी शौक है। 

Post a Comment

0 Comments