ब्रेकिंग - जीपीएफ खाता आबंटन हेतु वित्त विभाग ने जारी किया निर्देश ,, सॉफ्टवेयर होगा अपडेट , जल्द बनेगा अप्रैल माह का वेतन Finance Department Issued Instructions For GPF Account Allocation

वित्त विभाग का निर्देश जारी , Ekoshonline पोर्टल से आहरण संवितरण अधिकारी कर्मचारियों को उपलब्ध कराएँगे जीपीएफ खाता संख्या Finance Department Issued Instructions For GPF Account Allocation 

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के बाद विभागीय प्रक्रिया अब आगे बढ़ रही है। अप्रैल माह के वेतन से जीपीएफ खाते में 12 फीसदी राशि कटौती आदेश के बाद आज वित्त विभाग ने कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या के बारे में एक नया आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार आहरण संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को ईकोशपोर्टल के माध्यम से जीपीएफ खाता नम्बर उपलब्ध कराएँगे। 

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश 👇- 

जीपीएफ खाते में जाएगी 12 फीसदी राशि - पुरानी पेंशन बहाली के बाद कर्मचारियों के छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि खाता में प्रति माह वेतन के 12 फीसदी राशि कटकर जमा होगी। इससे पहले नवीन पेंशन योजना  कर्मचारियों के वेतन से 10 फीसदी और उसी राशि के बराबर राज्य सरकार एनपीएस खाते में जमा करती थी। विधान सभा बजट सत्र में पुरानी पेंशन ऐलान के बाद कर्मचारियों में भारी उत्साह है। वही विभागीय प्रक्रिया अब लगातार आगे बढ़ रही है। अप्रैल माह  12 फीसदी राशि कटौती के बाद सम्बंधित कर्मचारियों के खाते  बचत वेतन जाएगी। 

जल्द वेतन भुगतान होने की उम्मीद - विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेट और जीपीएफ खाता संख्या उपलब्ध नहीं होने से वेतन में देरी की खबर आ रही थी।  लेकिन आज वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हुए ईकोशपोर्टल में जीपीएफ संख्या उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे आहरण संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारी को जीपीएफ खाता नंबर उपलब्ध कराएँगे और उक्त खाते में कटौती की 12 फीसदी राशि भी जमा करते हुए वेतन भुगतान करेंगे। 

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇- 


Post a Comment

0 Comments