छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन , देखें जिलावार विज्ञापन CG Placement Camp 2021 / CG Rojgar Mela 2021
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्लेसमेंट कैम्प / रोजगार मेला के माध्यम से योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरी प्रदान किया जा रहा है। यदि आप भी न्यूनतम 8 वीं या 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण है और नौकरी की तलाश में है तो प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एक अच्छी नौकरी पा सकते है।
निम्न पदों में हो रही भर्ती -
टेक्नीशियन
स्टोर कीपर
सिक्योरिटी गार्ड
सुपरवाइजर
मैनेजर
डाटा एंट्री आपरेटर
ड्राइवर एवं अन्य पद
वेतनमान - 18050 रु. प्रतिमाह (सभी पदों हेतु योग्यता अनुसार अलग - अलग वेतनमान निर्धारित है।)
नोट - प्लेसमेंट की विस्तृत जानकारी जैसे पद विवरण, वेतनमान, प्लेसमेंट कैम्प पता , रोजगार कैम्प दिनांक व अंतिम तिथि एवं निर्धारित समय आदि की विस्तृत जानकारी सम्बंधित जिले के विभागीय विज्ञापन में नीचे देखें।
टीप - कैम्प में रोजगार हेतु आवेदन करने या भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अपनी सभी दस्तावेज की मूलप्रति एवं फोटो कॉपी के साथ स्वयं की लेटेस्ट फोटो के साथ निर्धारित समय एवं तिथि में उपस्थित होवें।
बिलासपुर प्लेसमेंट कैम्प विज्ञापन देखें -
रायगढ़ प्लेसमेंट कैम्प विज्ञापन देखें।
कोंडागांव प्लेसमेंट कैम्प की विस्तृत जानकारी नीचे देखें -
कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा 873 पदों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भर्ती DSDA Kondagaon / CG Placement Camp 2021 , Post - 873
a2zkhabri.com रायपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास जिला कौशल विकास विभाग कोंडागांव द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेकर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। जिला कौशल विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार सेक्युरिटी सुपरवाइजर , सिक्योरिटी गार्ड, डाटा एंट्री आपरेटर , ड्राइवर, लिप्टमैन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स आफिसर , होटल मैनेजर, माली, सफाई कर्मी, इलेक्ट्रिशियन, मैनेजर सहित अन्य पदों में भर्ती होना है।
जिला कौशल विकास विभाग द्वारा जारी विज्ञापन / नोटिफिकेशन -
जिला कौशल विकास विभाग द्वारा जारी प्लेसमेंट कैम्प भर्ती विज्ञापन अनुसार कमांडों सिक्योरिटी सर्विस , फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड, दंतेश्वरी होंडा, शिवनाथ कृषक महिंद्रा ट्रेक्टर्स, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, परमेश्वरी मोटर्स, आहूजा पैलेस, रालास ऑटोमोबाइल्स, बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड सहित अन्य नियोजक कंपनियों में भर्ती होगी।
कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प दिनांक 23. 07. 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से सायं 03 बजे तक जिला प्रशासन कोंडागांव के तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन सामुदायिक भवन विकास नगर में में किया जाएगा।
उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अपने समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित फोटो कॉपी के साथ निर्धारित समय एवं निर्धारित तिथि में उपस्थित होवें। उक्त प्लेसमेंट कैम्प के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु निचे दिए गए संपर्क नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
संपर्क नंबर - सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव 9479007011 , 8319763437 , 8319882249 में संपर्क किया जा सकता है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञापन नीचे देखें -
👉प्लेसमेंट कैम्प भर्ती विज्ञापन pdf यहाँ देखें।
0 Comments