शिक्षा मंत्री ने दिया बयान प्रदेश में और होगा 3692 रेगुलर शिक्षकों के पदों में सीधी भर्ती , CG Regular Shikshak Bharti 2021
अन्य प्रमुख खबर इसे भी अवश्य देखें-
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग सब इंस्पेक्टर भर्ती।
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती , देखें विवरण।
छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी के पदों में होगी भर्ती।
एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय में निम्न पदों में होगी भर्ती -
प्राचार्य
उप प्राचार्य
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पीजीटी
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर टीजीटी
ग्रंथपाल
संगीत शिक्षक
कला शिक्षक
शारीरिक शिक्षक
विशेष शिक्षक
छात्र परामर्शदाता
प्रयोगशाला सहायक
तकनिकी सहायक
लेखापाल
कार्यालय अधीक्षक
शैक्षणिक एवं व्यावसायिक मार्गदर्शक
छात्रावास अधीक्षक
केयर टेकर
वरिष्ठ सचिवालय सहायक
कनिष्ठ सचिवालय सहायक
और चिकित्सा परिचायक के पदों पर जिला स्तरीय भर्ती की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार जनजातीय कार्य द्वारा सीसीडी योजना अंतर्गत प्रदेश में पिछड़ी विशेष जनजाति के लिए 10 आवासीय विद्यालय स्वीकृत किये गए थे। पहले इन आवासीय विद्यालय में 100 सीट थी। पहले इसमें 6 वीं से 10 वीं तक के छात्र हेतु संचालित हो रहे थे जिसमे अब कक्षा 1 से 5 तक को भी शामिल किया गया है। जिस कारण से सीट संख्या 200 हो गई है।
सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास डीडी सिंह ने कहा की एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाय। प्रदेश में संचालित इन आवासीय विद्यालयों में अधोसंरचना, शैक्षणिक गतिविधि, परीक्षा परिणाम स्टाफ आदि की रैंकिंग की जाय। कम रैकिंग वाले छात्रों को की समस्यायों को दूर किया जाय। अन्य प्रदेशों की अच्छे स्कूलों की शैक्षणिक भ्रमण किया जाए। बैठक में संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास श्रीमती सम्मी आबिदी सहित संचालक मंडल में शामिल सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments