छ.ग. स्टाफ नर्स के विभिन्न पदों में भर्ती , वेतनमान एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखें Chhattisgarh See information about recruitment, pay scale and application process for various posts of Staff Nurse.

 a2zkhabri.com - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों के पास स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप स्टाफ नर्स एवं कंम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों में जाने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 

राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के अंतर्गत रिक्त पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार रिक्त पदों में वाक इंटरब्यू के माध्यम से भर्ती ली जाएगी। विभाग द्वारा विस्तृत विज्ञापन एवं अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित संलग्न प्रपत्र में निर्धारित आवेदन पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते है। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें फिर अर्हता होने पर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। 

विभागीय विज्ञापन देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

  कंम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर 

  स्टाफ नर्स (SNCU)

  स्टाफ नर्स (NBSU)

आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

  कंम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर - 16500 रु.

  स्टाफ नर्स (SNCU) - 16000 रु.

  स्टाफ नर्स (NBSU) - .16000 रु.

आयु सीमा - 01 जनवरी 2024 की स्थिति में आवेदक की आयु न्यनूतम 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए। 

साक्षात्कार तिथि - साक्षात्कार की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की गई है - 

  कंम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर - 05 फरवरी 2024 

  स्टाफ नर्स (SNCU) - 07 फरवरी 2024 

  स्टाफ नर्स (NBSU) - 09 फरवरी 2024 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें। 

विज्ञापन डाउनलोड लिंक 👇-

विभागीय विज्ञापन pdf  यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments