स्वामी आत्मानंद स्कूल शैक्षणिक पदों में भर्ती Chhattisgarh Swami Atmanand School Recruitment in Academic Posts

 a2zkhabri.com न्यूज़ - स्वामी आत्मानंद स्कूल में शैक्षणिक पदों में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा रायगढ़ जिले के अंतर्गत संचालित 8 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में रिक्त शैक्षणिक पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। संस्थावार रिक्त पदों की सूचि एवं अन्य सभी जानकारी नीचे देखें। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंतर्गत रिक्त शैक्षणिक पदों जैसे - व्याख्याता , शिक्षक , सहायक शिक्षक , प्री. प्रायमरी टीचर एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों में जाने के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़कर अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   व्याख्याता जीव विज्ञान 

   व्याख्याता भौतिकी 

   व्याख्याता वाणिज्य 

   व्याख्याता गणित 

   शिक्षक 

   सहायक शिक्षक विज्ञान 

   प्री, प्रायमरी टीचर 

   प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 25 अगस्त 2023 से 

आवेदन की अंतिम तिथि - 11 सितम्बर 2023 तक 

आवेदन का पता - जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ पिन - 496001 छत्तीसगढ़ 

आवेदन कैसे करें - पात्र आवेदक पंजीकृत डाक से अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिए गए पता पर अंतिम तिथि से पहले समस्त दस्तावेज को अटैच करके भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

   व्याख्याता - 38100 रु.

   शिक्षक - 35400 रु.

   सहायक शिक्षक - 25300 रु.

   प्रधान पाठक प्राथमिक शाला - 35400 

   प्री, प्रायमरी टीचर - 15000 रु.

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 






विभागीय विज्ञापन पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें। 


Post a Comment

0 Comments