छत्तीसगढ़ व्यापम अधीक्षक भर्ती ,, आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2023 CG Vyapam Recruitment 2023

Recruitment of Chhattisgarh Vyapam Superintendent, Assistant Programmer and Accountant, last date of application is 13 April 2023 / CG Vyapam Recruitment 2023 - छत्तीसगढ़ व्यापम (Chhattisgarh Vyapam Recruitment ) के द्वारा अधीक्षक , सहायक प्रोग्रामर एवं लेखापाल (Suprentendent) पदों की भर्ती के लिए CG Vyapam Recruitment Notification 2023 विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय एवं पात्र अभ्यर्थी CG Vypam के विभागीय वेबसाइट - www.vyapam.cgstate.gov.in पर दिए गए निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है। 


CG Vyapam Recruitment 2023 के अंतर्गत जारी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है। CG Vyapam Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदन करने से पहले कृपया विभागीय नोटिफिकेशन CG Vyapam Vacancy 2023 में दी गई सभी जानकारी को भलीभांति पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

CG Vyapam Jobs Notification 2023 / छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2023 - 

विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ व्यापम 

भर्ती बोर्ड का नाम - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 

पदों  के नाम - अधीक्षक , सहायक प्रोग्रामर एवं लेखापाल

वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल 6 , 9 और 10 पद अनुसार ,

पात्रता - ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट प्रतिनियुक्ति नियम के अधीन। 

आयु सीमा - न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष। अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 

छत्तीसगढ़ व्यापम अधीक्षक , सहायक प्रोग्रामर एवं लेखापाल भर्ती आवेदन कैसे करें / How To Apply CG Vyapam Vacancy 2023 Notification - 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर www.vyapam.cgstate.gov.in सर्च करें। 

2. Press Release के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यापम अधीक्षक , सहायक प्रोग्रामर एवं लेखापाल भर्ती विज्ञापन को अब डाउनलोड करें। 

3.  दिए गए सभी निर्देश को ध्यान से पढ़ें और आवेदन को डाउनलोड कर प्रिंट करा लेवें। 

4. अर्हता होने पर दिए गए आवेदन फॉर्म को भरे और निम्न पते पर भेंजें - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम भवन नार्थ ब्लाक सेक्टर 19 नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ पिन कोड - 492002 पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें। 

आवेदन शुल्क - आवेदकों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

   सामान्य वर्ग - निःशुल्क 

  अन्य पिछड़ा वर्ग - निःशुल्क 

   अनु. जाति - निःशुल्क 

   अनु. जनजाति - निःशुल्क 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्राम्भिक तिथि - 15.03.2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 13.04.2023 तक 

नोट - नीचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। 

आवेदन फॉर्म -  

आधिकारिक अधिसूचना , विभागीय विज्ञापन pdf यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

1 Comments

  1. The CG Vyapam Vacancy 2023 is an exciting opportunity for job seekers in Chhattisgarh looking to secure a position in the government sector. CG Vyapam, also known as Chhattisgarh Professional Examination Board, offers a wide range of vacancies across various departments, providing a chance to embark on a stable and promising career.
    for more visit
    CG Vyapam Vacancy

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)