गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी Notification released for admission in Guru Ghasidas Central University Bilaspur

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी , देखें प्रवेश सूचना Notification released for admission in Guru Ghasidas Central University Bilaspur

a2zkhabri.com बिलासपुर - गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर (केंद्रीय विश्वविद्यालय ) शैक्षणिक सत्र 2023 - 24 के लिए राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी ( एनटीए ) द्वारा आयोजित सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सियूटीई ) स्नातक 2023 के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

प्रवेश सूचना विज्ञापन 👇- 

प्रवेश के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रम - ऑनर्स पाठ्यक्रम - बीकॉम , बीएसडब्ल्यू बीए , मानव विज्ञान , अंग्रेजी , हिंदी , पत्रकारिता एवं जनसंचार , अर्थशास्त्र , इतिहास , राजनीती विज्ञान। 

बीएससी आनर्स - मानव विज्ञान , जैव प्रौद्योगिकी , वनस्पत्ति शास्त्र , फोरेंसिक साइंस , रसायन शास्त्र , कंप्यूटर विज्ञान , प्राणी शास्त्र , गणित , भौतिक शास्त्र , इलेक्ट्रॉनिँक्स , ग्रामीण प्रौद्योगिकी , बी फार्मा , बीएससी , वानिकी। पंचवर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी बी कॉम एलएलबी। 

स्व वित्त योजना के तहत पाठ्यक्रम - बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए ) , बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम ) बीएससी ऑर्गेनिक फार्मिंग , बीएससी - दुग्ध प्रौद्योगिकी 

डिप्लोमा पाठ्यक्रम - फार्मेसी में डिप्लोमा 

नोट - प्रवेश प्रक्रिया , पात्रता , सीटों की संख्या , आरक्षण नीति , प्रवेश परीक्षा के प्रावधान , शुल्क एवं प्रवेश परीक्षा हेतु कार्यक्रम , विषय मैपिंग की जानकारी के लिए कृपया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www .ggu.ac.in पर जाकर अध्ययन कर सकते है। 

प्रवेश परीक्षा राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी (एनटीए ) द्वारा आयोजित की जाएगी , अतएव सीयूईटी के लिए एनटीए द्वारा अधिसूचित प्रवेश प्रक्रिया एवं प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम का अनुसरण विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए www .ggu.ac.in पर नियमित विजिट करते रहें। 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 09.02 .2023 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12.03.2023 

प्रवेश सूचना विज्ञापन 👇- 

Post a Comment

0 Comments