पदोन्नति ब्रेकिंग - सहायक शिक्षक से यूडीटी के पदों में पदोन्नति शुरू ,, मांगी गई शिक्षकों की जानकारी Promotion Breaking - Promotion started from assistant teacher to UDT posts, information sought for teachers

संयुक्त संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी जानकारी , सहायक शिक्षक से यूडीटी के पदों में शीघ्र होगी पदोन्नति , देखें कौन होगा पदोन्नति हेतु Promotion Breaking - Promotion started from assistant teacher to UDT posts, information sought for teachers

a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी से पदोन्नति हेतु पात्र सहायक शिक्षकों की जानकारी मांगी है। ऐसे सहायक शिक्षक जिनका संविलियन 01 जुलाई 2018 को हुआ हो और पदोन्नति हेतु समस्त अर्हता 01 जनवरी 2023 तक की स्थिति में रखता हो। वहीँ ऐसे सहायक शिक्षक जिन्होंने गणित या अंग्रेजी में स्नातक उत्तीर्ण हो और संविलियन 01 जुलाई 2019 या 01 जनवरी 2020 को हुआ हो , ऐसे सभी सहायक शिक्षकों की पदोन्नति उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में होना है। ऐसे सभी सहायक शिक्षकों के समस्त दस्तावेज (गोपनीय प्रतिवेदन , चल अचल संपत्ति की जानकारी ) को तीन दिन के भीतर जमा करने कहा गया है। 

देखें आदेश 👇- 


रिक्त प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में भी शीघ्र होगी पदोन्नति ,, वोटिंग लिस्ट जारी 👇👇- 

जिला शिक्षा अधिकारी ने वेटिंग लिस्ट किया जारी , रिक्त प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में होगी पदोन्नति Promotion will be done soon in the vacant posts of primary head reader, Voting list of eligible teachers released

a2zkhabri.com न्यूज़ - सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति दे दी गई है। राज्य के सभी जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठक के कुछ पद अभी भी रिक्त है। सभी रिक्त पदों को नियमानुसार भरा भी जाना है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी दक्षिण बस्तर , दंतेवाड़ा द्वारा जिला में रिक्त प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पात्र सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु सूचि जारी किया है। सभी पात्र शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना दी जाएगी। 

सूचि देखें - 


अन्य जिलों में भी शीघ्र हो पदोन्नति - शिक्षक संगठन लगातार प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों में पदोन्नति की मांग करते आ रहे है। कई ऐसे सहायक शिक्षक है जो प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में किसी कारण से पदोन्नति नहीं लिए है , जिस कारण से प्रदेश के सभी जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठक के कई पद रिक्त है। दंतेवाड़ा जिला के भांति ही अन्य सभी जिलों में भी रिक्त पदों में पदोन्नति वेटिंग लिस्ट तत्काल दिया जाना चाहिए। 

शिक्षक एलबी संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी 👇- 

शिक्षक एलबी ई संवर्ग की संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी , 01.04.22 की स्थिति में देखें अंतिम सूचि Teacher L.B. Divisional level final seniority list of E cadre released as on 01.04.22

a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने शिक्षक एलबी ई संवर्ग की 01.04.2022 की स्थिति में संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन कर दिया है। सम्बंधित शिक्षक नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट सूचि को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

सूचि देखें 👇- 

सूचि यहाँ डाउनलोड करें 👇- 

शिक्षक एलबी अंतिम वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें। 

शीघ्र होगी पदोन्नति - पदोन्नति में स्टे के सम्बन्ध में हाईकोर्ट बिलासपुर में अंतिम सुनवाई हो चुकी है। हालाँकि अभी फैसले की कॉपी जारी नहीं हुई है। हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा स्टे हटने के आदेश की कॉपी जारी होते ही विभाग द्वारा बहुत जल्द पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। सभी जिलों में उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की विषयवार सूचि भी जारी किया जा रहा है। हालाँकि प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही लगभग पूर्ण हो गई है। 

Post a Comment

0 Comments