अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने मुख्य परीक्षा 2022 - 23 हेतु जारी किया अधिसूचना , प्राइवेट एवं रेगुलर छात्र तत्काल करें आवेदन Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur issued notification for main examination 2022-23, private and regular students should apply immediately
a2zkhabri.com बिलासपुर - अटल बिहारी वाजपेयी विश्ववविद्यालय बिलासपुर की मुख्य परीक्षा 2022 - 23 हेतु समस्त स्नातक प्रथम वर्ष नियमित / स्वाध्यायी छात्र - छात्राओं का परीक्षा आवेदन फॉर्म / BU University Exam Form 2023 विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट http://www.bilaspuruniversity.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की गई है -
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की प्रारभिक तिथि - 17.01.2023 से
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि - 30.01.2023 तक
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन विलम्ब शुल्क 200 रु. के साथ अंतिम तिथि - 31 जनवरी से 09 फरवरी 2023 तक।
अधिसूचना डाउनलोड करें 👇-
अन्य विभागीय न्यूज़ 👇-
पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर प्रवेश अधिसूचना (सत्र जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 ) जारी Pandit Sunderlal Sharma (Open) University Chhattisgarh Bilaspur Admission Notification (Session January 2023 to December 2023) released
a2zkhabri.com बिलासपुर - पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर ने शिक्षा सत्र जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें , ताकि ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी न आए।
प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 दिसंबर 2022 से
प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2023 तक
ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक निर्देश -
1. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए के फ़ार्म सही ढंग से भरने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट - http://pssou.ac.in में विजिट कर विस्तृत दिशा निर्देश को अच्छे से पढ़ें।
2. निर्देश पुस्तिका को http://pssou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
3. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्र सभी दस्तावेज का स्केन कॉपी निर्धारित साइज में रखें।
शैक्षणिक दस्तावेज , चालान - 200 kb
पासपोर्ट साइज फोटो - 50 kb
हस्ताक्षर - 20 kb
4. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हिंदी में अपना नाम , पिता , पति एवं माता का नाम स्पष्ट भरें।
5. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एवं बैंक चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
अन्य सभी जानकारी को डाउनलोड करें -
0 Comments