छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा भर्ती विज्ञापन जारी ,,, डिप्टी कलेक्टर , तहसीलदार , वित्त सेवा अधिकारी , जेल अधीक्षक सहित 189 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी Chhattisgarh State Service Examination recruitment advertisement issued, recruitment advertisement issued for 189 posts including Deputy Collector, Tehsildar, Financial Service Officer, Jail Superintendent
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2022 विज्ञापन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार डिप्टी कलेक्टर , तहसीलदार , वित्त सेवा अधिकारी , जेल अधीक्षक , सहायक संचालक , नायब तहसीलदार , जिला पंजीयक सहित अन्य 189 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी हुए है। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2022 में 01 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
उप जिला अध्यक्ष / डिप्टी कलेक्टर
वित्त सेवा अधिकारी
खाद्य अधिकारी / सहायक संचालक
जिला आबकारी अधिकारी
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी
सहायक संचालक / छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा
जिला पंजीयक
राज्य कर सहायक आयुक्त
अधीक्षक जिला जेल
रोजगार अधिकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी
छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी
नायब तहसीलदार
आबकारी उप निरीक्षक
सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विकास अधिकारी
सहायक जेल अधीक्षक
कुलपद - 189
वेतनमान - उक्त सभी पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार वेतन लेवल 06 से लेकर वेतन लेवल 12 तक भुगतान किया जाएगा। पद अनुसार वेतनमान की जानकारी हेतु नीचे दी गई विज्ञापन को देखें।
परीक्षा एवं आवेदन कार्यक्रम -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 दिसंबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 दिसम्बर 2022 तक
प्रारंभिक परीक्षा तिथि - 12 फरवरी 2023
मुख्य परीक्षा तिथि - 11 , 12 , 13 एवं 14 मई 2023
निर्धारित आयु सीमा - अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु उक्त तिथि के आधार पर न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। पद अनुसार अलग - अलग आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
नोट - विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇-
CGPSC राज्य सेवा भर्ती परीक्षा विस्तृत जानकारी / PDF यहाँ डाउनलोड करें।
0 Comments