ट्रांसफर सूचि निरस्त , कई शिक्षकों की हुई थी थोक में प्रशासनिक स्थानांतरण Transfer list canceled, many teachers had administrative transfer in bulk

शिक्षकों की प्रशासनिक स्थानांतरण सूचि निरस्त ,, थोक में हुई थी शिक्षकों की प्रशासनिक स्थानांतरण , मचा था भारी बवाल Administrative transfer list of teachers canceled, administrative transfer of teachers was done in bulk, there was a huge ruckus

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में तीन वर्षों के बाद खुली स्थानांतरण प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में जिला मुंगेली में भी 100 से अधिक शिक्षकों की ट्रांसफर सूचि जारी की गई थी। जारी सूचि में 70 प्रतिशत प्रशासनिक स्थानांतरण हुई थी। उक्त सूचि में कई शिक्षकों को 60 से 70 किलोमीटर दूर पदस्थापना कर दी गई थी। कई स्कूल एकल शिक्षकीय भी  थी वही दिब्यांग का भी प्रशासनिक स्थानांतरण कर दी गई थी। सूचि जारी होते ही मुंगेली जिला में भारी बवाल हुआ था। वही अब उक्त सूचि में से करीब 23 शिक्षकों के प्रशासनिक स्थानांतरण को निरस्त कर दी गई है।  

स्थानांतरण सूचि निरस्त आदेश

- जिला कलेक्टर द्वारा जारी सूचि अनुसार 23 एलबी संवर्ग के शिक्षकों की और 04 कृषि विभाग के कर्मचारी / अधिकारी की स्थानांतरण को रद्द की गई है। 

देखें सूचि - 


प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में शीघ्र पदोन्नति हेतु पदोन्नति छानबीन समिति गठित , सहायक संचालक को बनाया गया नोडल अधिकारी Promotion Scrutiny Committee constituted for early promotion in the posts of Primary Head Reader, Nodal Officer made to Assistant Director

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में शीघ्र पदोन्नति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति छानबीन समिति गठित की गई है। छानबीन समिति में सहायक संचालक को नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है। उक्त समय समिति विकास खंड शिक्षा अधिकारी  प्राप्त छानबीन करेगी और तय समय सीमा में पदोन्नति सूचि को जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी कार्यालय (जिला पदोन्नति ) के समक्ष प्रस्तुत करेगी। 

इसे भी देखें - पदोन्नति हेतु जिलावार रिक्त पदों की सूचि देखें। 

ज्ञात हो कि प्रदेश में एलबी संवर्ग के शिक्षकों को वन टाइम रेलेक्शेशन के तहत तीन वर्ष की सेवा अवधि में पदोन्नति दी जा रही है। लेकिन मामला हाईकोर्ट में चले जाने के कारण अभी लंबित है। वही प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में स्टे नहीं होने की जानकारी प्राप्त होते ही समस्त जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी कर रहे है। वही जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के द्वारा पदोन्नति छानबीन समिति बनाई गई है। 

समिति की सूचि देखें और डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments