छत्तीसगढ़ के नवीन जिले में निकली 116 पदों की वेकेंसी , देखें भर्ती पद सेटअप Vacancy of 116 posts in Naveen district of Chhattisgarh, see recruitment post setup
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा प्रदेश के नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर / सक्ती हेतु जिला प्रशासन एवं कलेक्टर भू अभिलेख शाखा के पदों का सृजन किया है।
CG TET 2022 मॉडल आंसर और रिजल्ट ,,,,
छ.ग. जिला सहकारी बैंक बम्पर भर्ती , जल्द करें आवेदन,,,,
राज्य शासन एतद द्वारा नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर एवं सक्ती में कार्यालय संचालन हेतु जिला प्रशासन के 43 पद एवं कलेक्टर भू अभिलेख शाखा के 15 पद नियमानुसार सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त पदों में भर्ती हेतु विभाग द्वारा अलग से विस्तृत विज्ञापन एवं आवश्यक दिशा निर्देश पृथक से जारी की जाएगी।
जिला प्रशासन के पद -
कलेक्टर
अपर कलेक्टर
संयुक्त कलेक्टर
डिप्टी कलेक्टर
अधीक्षक
सहायक अधीक्षक
स्टेनोग्राफर वर्ग 1
सहायक ग्रेड 02
सहायक ग्रेड 03
स्टेनो टायपिस्ट
वाहन चालक
दफ्तरी
माल जमादार
अर्दली
चौकीदार
भृत्य
फर्रास
अंशकालीन स्वीपर
कुलपद - 86
कलेक्टर भू अभिलेख शाखा के पद
अधीक्षक भू अभिलेख
सहायक अधीक्षक भू अभिलेख
सहायक ग्रेड 02
सहायक ग्रेड 03
राजस्व निरीक्षक
मानचित्रकार
अनुरेखक
भृत्य
कुलपद - 30
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें -
नोट - उक्त पदों में भर्ती हेतु विभाग द्वारा बाद में विभागीय विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।
0 Comments