सहायक शिक्षक एलबी की अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी , दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर Interim seniority list of assistant teacher LB released, last date for claim objection is 06 October

सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू ,, अंतरिम वरिष्ठता सूचि का हुआ प्रकाशन Promotion process of assistant teachers started, publication of interim seniority list.

a2zkhabri.com न्यूज़ - सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति प्रक्रिया पुनः शुरू हो गई है। जिला शिक्षाधिकारी द्वारा सहायक शिक्षकों की अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी किया जा रहा है। वरिष्ठता सूचि का ध्यान से अध्ययन पश्चात सूचि में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता हैं। ज्ञात हो कि प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति में कोई स्टे नहीं होने की जानकारी की खबर लगते ही सभी जिला शिक्षा अधिकारी सूचि अद्यतन करने में लग गए है। वहीँ कई जिलों में पदोन्नति सूचि भी जारी हो गई है।

अंतरिम वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करें - 

सहायक शिक्षक जिला कोरबा अंतरिम वरिष्ठता  सूचि डाउनलोड करें। 

सहायक शिक्षक जिला मुंगेली अंतरिम वरिष्ठता  सूचि डाउनलोड करें। 

देखें आदेश - 

जिलावार रिक्त पदों की सूचि देखें - 

प्राथमिक शाला की स्थिति - जारी सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 19161 पद रिक्त है , वही 10677 पदों में कार्यरत है। राज्य में कुल प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 29838 पद स्वीकृत है। 

मिडिल स्कूल की स्थिति - मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के कुल 5618 पद रिक्त है , वही 7924 पदों में कार्यरत है। कुल मिडिल प्रधान पाठक के पदों की स्वीकृत संख्या 13542

जिलावार रिक्त पद सूचि डाउनलोड करें 👇- 

Post a Comment

0 Comments