प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से रायपुर जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र में 700 पदों में होगी भर्ती 700 posts will be recruited in Raipur District Employment and Guidance Center through Placement Camp.
a2zkhabri.com रायपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास प्लेसमेंट कैप्म के माध्यम पाने अवसर है .जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर के द्वारा 700 पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया है। नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेज के साथ जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में 12 सितम्बर को उपस्थित हो सकते है।
कृषि शिक्षक के पदों में भर्ती ,, देखें विज्ञापन।
700 पदों में होगी इन कंपनियों के अंतर्गत भर्ती - जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के कंपनी रिलायंस निप्पोन लाइफ इन्सुरेंस कंपनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाइफ पलानिंग ऑफिसर के 20 पद में भर्ती की जाएगी। उक्त पदों हेतु आवेदकों की आयु सीमा 30 से 45 वर्ष एवं विवाहित महिला होने चाहिए जो स्नातक उत्तीर्ण हो। वहीं नव अंकुर फाउंडेशन द्वारा कुक , प्यून , सेक्युरिटी गार्ड , डिलीवरी ब्वाय , हेल्पर , टायपिस्ट सहित अन्य 30 पदों में भर्ती होगी।
छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में होगी बम्पर भर्ती।
ओमकारा सल्यूशन रायपुर द्वारा व्हीकल टेक्नीशियन गुजरांत एवं पुणे प्लांट के लिए , सेल्स मैन सुमित बाजार रायपुर के लिए 650 पदों होगी। इसके अतिरिक्त लांड्री हॉउस रायपुर द्वारा स्टोर मैनेजर डिलीवरी मैन , वाशिंग मशीन ऑपरेटर , स्टीम आयरन पर्सन के कुल 8 पदों में भर्ती की जाएगी।
प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 12 सितम्बर 2022
प्लेसमेंट कैम्प स्थल - जिला रोजगार एवं स्व मार्गदर्शन केंद्र रायपुर , रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़।
ब्रेकिंग - 12500 पदों में नियमित शिक्षक भर्ती।
आवेदक निम्न दस्तावेज अवश्य साथ रखें - उक्त प्लेसमेंट कैम्प में भा ग लेने के इच्छुक युवक एवं युवतियां अपनी शैक्षणिक अर्हता सम्बंधित सभी दस्तावेज को अवश्य रखें ,,,, जैसे -
1. कक्षा 5 वीं , 8 वीं की अंक सूचि।
2. कक्षा 10 वीं , 12 वीं की अंकसूची।
3. आधार कार्ड।
4. पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड आदि।
5. तात्कालिक रंगीन पासपोर्ट फोटो।
6. सभी दस्तावेज का ओरिजिनल एवं स्वप्रमाणित फोटो कॉपी।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से संपर्क करें।
0 Comments