शिक्षकों की एक और बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी School Education Department - Another big transfer list of teachers released

स्थानांतरण प्रक्रिया बैन होने के बावजूद लगातार जारी हो रहे स्थानांतरण लिस्ट , देखें शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट यहाँ School Education Department - Another big transfer list of teachers released

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कहने को तो स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्थानांतरण प्रक्रिया पर रोक लगी है। लेकिन पिछले दो साल से लगातार शिक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट जारी हो रहे है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज एक और बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जारी ट्रांसफर सूचि में हालाँकि एक सप्ताह पहले का डेट डला है लेकिन लिस्ट जारी होते ही पुरे शिक्षा विभाग में जोरो की चर्चा हो रही है। वही ट्रांसफर लिस्ट वायरल भी हो रही है। ट्रांसफर लिस्ट नीचे डाउनलोड कर सकते है -  

खुला स्थानांतरण नीति हेतु कमिटी गठित - राज्य में पिछले तीन साल से पदोन्नति प्रक्रिया बैन है। लगातार शिक्षक संगठनों के मांग पर पिछले दिनों हुई केबिनेट बैठक में स्थानांतरण नीति हेतु एक कमिटी बनाई गई है। उक्त कमिटी खुली ट्रांसफर नीति जारी करेगी। उक्त समिति की अभी एक बैठक हो गई है। दो सप्ताह के अंदर कमिटी अपना रिपोर्ट राज्य  सरकार को सौंपेगी। गठित कमिटी के अनुशंसा और मुख्य मंत्री के अनुमति के बाद खुली ट्रांसफर नीति जारी हो जाएगी। 

ट्रांसफर लिस्ट डाउनलोड करें 👇- 


ट्रांसफर लिस्ट पीडीएफ सम्पूर्ण सूचि यहाँ डाउनलोड करें 👇- 

ट्रांसफर लिस्ट pdf यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments