छ.ग. शासकीय कर्मचारी एवं उनके परिजनों के उपचार हेतु अनुबंधित हॉस्पिटलों की संसोधित सूचि जारी Chhattisgarh List of contracted hospitals released for the treatment of government employees and their families

01.04.22 से 31.03.23 तक अवधि के लिए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के उपचार हेतु राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अनुबंधित / मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूचि जारी For the period 01.04.22 to 31.03.23, the list of contracted / recognized hospitals located in the state and outside the state for the treatment of government employees and their families has been released

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के उपचार हेतु राज्य  एवं राज्य से बाहर स्थित अनुबंधित / मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों की सूचि जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार , राज्य शासन एदतद्वारा राज्यान्तर्गत एवं राज्य के बाहर स्थित निम्नलिखित निजी चिकित्सालयों को प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के उपचार हेतु दिनांक 01.04.22 से 31.03.23 तक की अवधि हेतु मान्यता की स्वीकृति प्रदान करता है। 

संसोधित हॉस्पिटलों की सूचि देखें 👇-





पूर्व में जारी हॉस्पिटलों की सूचि नीचे देखें 👇- 

शासकीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के उपचार हेतु राज्य के 73 हॉस्पिटलों को अनुबंध किया गया है वही राज्य के बाहर इलाज हेतु 02 हॉस्पिटोलों से अनुबंध , मान्यता प्राप्त दी गई है - 

अस्पतालों की सूचि पीडीएफ डाउनलोड करें 👇-  









 pdf में मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूचि एवं दिशा निर्देश यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments