असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के 323 पदों में भर्ती ASI / Head Constable BSF Recruitment Apply Online For 323 ASI And Head Constable

बीएसएफ के अंतर्गत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल के 323 पदों में भर्ती ASI / Head Constable BSF Recruitment Apply Online For 323 ASI And Head Constable 

a2zkhabri.com न्यूज - बीएसएफ के अंतर्गत यदि आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एवं प्रधान आरक्षक के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो आपके लिए खुशखबरी है , क्योंकि सीमा सुरक्षा बल के तहत असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर और प्रधान आरक्षक के 323 पदों में भर्ती हेतु विभाग द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी कर दी गई है। उक्त पदों में नौकरी हेतु जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को ध्यान से पढ़े और अर्हता होने पर दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन करें। उक्त भर्ती प्रक्रिया में महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी दोनों भाग ले सकते है। 

पद विवरण - 

   असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर - 11 

   हेड कांस्टेबल - 312 

    कुलपद - 323 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों के पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

   असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर - लेवल 5 (29200 रु. - 92300 रु.)

   हेड कांस्टेबल - लेवल 4 (25500 रु. - 81100 रु. )

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 + 2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने चाहिए। 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -  जल्द अपडेट होगा। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

विभागीय शार्ट विज्ञापन 👇- 

विभागीय वेबसाइट https://bsf.gov.in/

ऑनलाइन आवेदन - आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट - a2zkhabri.com पर नियमित विजिट करते रहे। 

Post a Comment

0 Comments