स्वामी आत्मानंद स्कूल - सहायक शिक्षक , शिक्षक एवं व्याख्याता के 232 पदों में बम्पर भर्ती Bumper recruitment in 232 posts of assistant teacher, teacher and lecturer, see departmental advertisement

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में निकली 232 पदों की बम्पर भर्ती , देखें स्कूल वार पदों की संख्या एवं विभागीय विज्ञापन Bumper recruitment of 232 posts in Chhattisgarh Swami Atmanand English Medium School, see school wise number of posts and departmental advertisement

a2zkhabri.com रायपुर - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास रायपुर जिला के अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शैक्षणिक पदों सहित गैर शैक्षणिक पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा सहायक शिक्षक , शिक्षक , व्याख्याता , कला शिक्षक , प्रधान पाठक , कम्प्यूटर शिक्षक (अंग्रेजी मीडियम एवं हिंदी मीडियम ) के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हता धारी अभ्यर्थियों  आमंत्रित किया है। नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से डाउनलोड कर पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार जिला के अंतर्गत संचालित 13 आत्मानंद स्कूलों में सहायक शिक्षक , शिक्षक( विभिन्न विषय) , व्याख्याता (विभिन्न विषय) , कम्प्यूटर शिक्षक एवं कला शिक्षक सहित अन्य पदों में  भर्ती हेतु आवेदक 13 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   सहायक शिक्षक ( हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम )

   शिक्षक ( विभिन्न विषय )

   व्याख्याता ( विभिन्न विषय )

   कला शिक्षक 

   कंप्यूटर शिक्षक 

   कुलपद - 232

वेतनमान - सभी चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा - 

   व्याख्याता - 38100 रु. प्रतिमाह 

   शिक्षक - 35400 रु. प्रतिमाह 

   सहायक शिक्षक - 25300 रु. प्रतिमाह 

   कम्प्यूटर शिक्षक - 25300 रु. प्रतिमाह 

   कला शिक्षक - 25300 रु. प्रतिमाह 

 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

आवेदन की तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 13 जुलाई 2022 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 27 जुलाई 2022 

आवेदन का पता - कार्यालय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एन एच एम एम आई अस्पताल के पास लालपुर रायपुर पिन - 492015 

नोट - आवेदन फॉर्म सहित विस्तृत विज्ञापन pdf डाउनलोड करें 👇- 





विभागीय विज्ञापन पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments