पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की विषयवार सूचि जारी , 24 जून को हाईकोर्ट से स्टे हटते ही तत्काल जारी होगी पदोन्नति लिस्ट List Of Teachers Eligible For Promotion Released , List Will Be Issud As Soon As The Stay Is Removed
a2zkhabri.com मुंगेली - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के निर्देश पर कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली , लोरमी एवं पथरिया ने पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की विषयवार सूचि जारी कर दी है। जारी सूचि को नीचे डाउनलोड कर अध्ययन किया जा सकता है। सूचि में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर तत्काल सम्बंधित कार्यालय से संपर्क करें। सूचि में सम्मिलित सभी शिक्षकों के गोपनीय प्रतिवेदन , चल अचल संपत्ति की जानकारी तत्काल कार्यालय में उपलब्ध कराने निर्देशहित किया गया है। ताकि पदोन्नति की कार्यवाही शुरू किया जा सके।
स्टे हटते ही जारी होगी पदोन्नति लिस्ट - राज्य शासन के मंशानुरूप स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 31 जनवरी तक पदोनति की कार्यवाही पूर्ण हो जानी चाहिए थी , लेकिन विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही और वरिष्ठता सूचि में भारी विवाद एवं राज्य भर में पदोन्नति प्रक्रिया में एकरूपता नहीं होने के कारण हाईकोर्ट ने स्टे दे रखा है। मिली जानकारी के अनुसार जिन - जिन बिंदुओं पर हाईकोर्ट ने जवाब मांगे है उनकी पूरी जानकारी विभाग के तरफ से तैयार है। वही कई सवालों के जवाब पहले से ही दिए जा चुके है। अब 24 जून को यदि स्टे हटती है तो उसके बाद तत्काल पदोन्नति लिस्ट जारी हो जाएगी।
विषयवार पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की सूचि डाउनलोड करें 👇-
मुंगेली मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति प्रस्ताव सूचि एलबी संवर्ग ।
मुंगेली मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पदोन्नति प्रस्ताव ई संवर्ग।
मुंगेली सहायक शिक्षक से शिक्षक पदोन्नति सूचि ,, विषयवार यहाँ देखें।
लोरमी विषयवार पदोन्नति प्रस्ताव यहाँ देखें।
पथरिया हिंदी एवं संस्कृत विषय पात्र शिक्षक ।
पथरिया गणित विषय पात्र शिक्षक ।
0 Comments