भृत्य , वाहन चालक , चौकीदार एवं फर्राश की सीधी भर्ती ,, 5 वीं , 8 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी अवसर CGLatest Government Vacancy Notification Download And Apply

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर - भृत्य , वाहन चालक , चौकीदार एवं फर्राश के पदों में सीधी भर्ती Direct Recruitment Of Peon , Driver , Watchman And Farrash Regular Job Notification 2022 / CGLatest Government Vacancy Notification Download And Apply 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 5 वीं , 8 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर के अंतर्गत भृत्य , वाहन चालक , चौकीदार एवं फर्राश के पदों में सरकारी नौकरी पाने  जबरदस्त सुनहरा अवसर है। यदि आप भृत्य , वाहन चालक , चौकीदार एवं फर्राश के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो क्रिया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे  पढ़कर अवश्य आवेदन करें। उक्त पदों में भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

विभागीय विज्ञापन -

छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार चतुर्थ श्रेणी के निम्नलिखित भृत्य , वाहन चालक , चौकीदार एवं फर्राश के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु अर्हताधारी धारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

निम्न पदों  भर्ती - 

   भृत्य 

   वाहन चालक 

   चौकीदार 

   फर्राश

   कुल पद - 42 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2022 स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 फरवरी 2022 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 10 मार्च 2022 तक। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

    वाहन चालक - वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 वेतनमान 19500 - 62000 रु.

   भृत्य - वेतन मेट्रिक्स लेवल 01 वेतनमान 15600 - 49400 रु.

   चौकीदार - वेतन मेट्रिक्स लेवल 01 वेतनमान 15600 - 49400 रु.

   फर्राश - वेतन मेट्रिक्स लेवल 01 वेतनमान 15600 - 49400 रु.

आवेदन प्रक्रिया - आवेदन करने वाले अभयर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में भरकर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। अन्य माध्यम से भेजे गए एवं अपूर्ण आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

आवेदन का पता - रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग , पगारिया काम्प्लेक्स के पीछे , पंडरी रायपुर छत्तीसगढ़ 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments