सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के सन्दर्भ में वरिष्ठता निर्धारण हेतु जारी हुआ नया निर्देश , जाने कैसी होगी वरिष्ठता की गणना Joint Director Educational Has Issued A New Order Regarding Seniority Determination
a2zkhabri.com रायपुर -सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों के वरिष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में आज कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक , शिक्षा संभाग रायपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारीयों से बैठक उपरांत 10 बिंदुओं में वरिष्ठता निर्धारण से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। ज्ञात हो कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षकों की शिक्षक एवं प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति और शिक्षक की मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति जारी है।
राजपत्र में प्रकाशित विषयवार पदोन्नति नियम यहाँ देखें।
वरिष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में पुरे प्रदेश में विवाद की स्थिति - प्रदेश में जब से पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हुई है तब से वरिष्ठता निर्धारण करने में अधिकारीयों के पसीना छूट गया है। पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हुए 20 दिन हो गए लेकिन अभी तक प्रदेश के एक भी जिले में अभी तक अंतिम वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन नहीं हो पाया है। पूर्व में जारी वरिष्ठता सूचि में पुरे प्रदेश में एकरूपता का अभाव था। यही कारण है कि अब डीपीआई एवं शिक्षा संभाग संयुक्त संचालक के द्वारा अब लगातार गाइडलाइन जारी किये जा रहे है। और वरिष्ठता सूचि को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ब्रेकिंग - विषयवार रिक्त पदों की सूचि यहाँ देखें।
आज जो शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा जो आदेश जारी किये गए है उनके अनुसार ऐसे शिक्षक जिनकी स्थानांतरण पति - पत्नी स्थानांतरण, स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण हुआ है उनकी वरिष्ठता की गणना सम्बंधित जिले में कार्यभार तिथि से होगी। सरल शब्दों में यदि ट्रांसफर से नियोक्ता बदलता है तो वरिष्ठता प्रभावित होगी। वही शिक्षा गारंटी, संविदा शिक्षा कर्मी की वरिष्ठता 01 .05.2005 से माना जायेगा। वही मिडिल स्कूलों में पद सेटअप से सम्बंधित भी प्रपत्र जारी किये गए है। सभी जानकारी को आप लोग क्रमशः नीचे देख सकते है।
वरिष्ठता निर्धारण हेतु महत्त्व पूर्ण निर्देश डाउनलोड करें -
1 Comments
How to Play Baccarat - Bet Casino
ReplyDeleteBaccarat is 바카라사이트 a game of chance, worrione where 1xbet korean you try to win with cards from four different decks of playing cards. The house edge is 1-2 in a row,