सहायक शिक्षक एलबी अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी Assistant Teachers LB Antim Varishthata Suchi Download Here

सहायक शिक्षक एलबी की अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी , यहाँ से डाउनलोड करें सूचि Assistant Teachers LB Antim Varishthata Suchi Download Here 

a2zkhabri.com बलौदाबाजार / भाटापारा - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों की पदोन्नति का दौर अंतिम चरण में है। शिक्षकों के अंतिम वरिष्ठता सूचि का अब प्रकाशन होना अब शुरू हो गया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार - भाटापारा ने दावा आपत्ति  के बाद सहायक शिक्षक एलबी की 01 जनवरी 2022 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी कर दी है। सूचि को आप नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

अन्य विभागीय जानकारी 👇-

जिलावार रिक्त पदों की सूचि यहाँ देखें। 

विषय एवं संभागवार रिक्त पदों की सूचि यहाँ देखें। 

सूचि देखें - 

31 जनवरी तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की 31 जनवरी तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य है। सबसे पहले मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति होगी , उसके बाद उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति होगी और अंत में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति होगी। 

सहायक शिक्षक एलबी अंतिम वरिष्ठता सूचि नीचे डाउनलोड करें 👇 

सहायक शिक्षक एलबी अंतिम वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments