सहायक शिक्षकों की मुख्य सचिव के साथ वार्ता विफल ,, मीटिंग छोड़ बाहर आये पदाधिकारी Varta Vifal Meeting Chhod Bahar Nikale Padadhikari
a2zkhabri.com रायपुर - इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पहले दौर की वार्ता मुख्य सचिव श्री आलोक शुक्ला के साथ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों की वार्ता विफल हो गई है। आंदोलन के सातवें दिन सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों को वार्ता हेतु बुलाया गया था। उम्मीद लगाई गई थी की आज वेतन विसंगति की मांग पूरी हो जाएगी। लेकिन चर्चा के दौरान बात नहीं बनी। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल मीटिंग छोड़कर बाहर आ गए है।
क्या कहा मनीष मिश्रा ने - बैठक के बाद मनीष मिश्रा ने स्पष्ट किया कि हमारी पहले दौर की वार्ता माननीय मुख्य सचिव श्री अलोक शुक्ला सर के साथ थी जो विफल हो गई है। शिक्षा सचिव ने मंगलवार को कमिटी की अंतिम दौर के बैठक के बाद रिपोर्ट को सरकार को सौपने की बात कही। वही मनीष मिश्रा ने कहा की जब तक कमिटी अपना रिपोर्ट सरकार को नहीं सौपेगी तब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होगा। अर्थात हम अपनी आंदोलन को जारी रखेंगे।
0 Comments