हड़ताल के बीच सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू Promotion Of Assistant Teachers Started Amid Strike , See All Formates

जिला शिक्षा अधिकारी ने पदोन्नति के सम्बन्ध में जारी किया पत्र , सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने निर्देश जारी Promotion Of Assistant Teachers Started Amid Strike , See All Formates 

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के मुद्दे पर अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी है। वही राज्य सरकार के निर्णय अनुसार सहायक शिक्षकों की शिक्षक और प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में और शिक्षक की मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर सभी पात्र सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग से आवश्यक जानकारी जमा कराने निर्देश दिए है। विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश सहित सभी फार्मेट की जानकारी आप नीचे देख सकते है। 

01 जुलाई 2018 की स्थिति में संविलियन होने वाले शिक्षकों की होगी पदोन्नति - शासन द्वारा लिए गए निर्णय एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार 01 जुलाई 2018 की स्थिति में संविलियन होने वाले सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति होगी। शासन ने 05 वर्ष के बजाय 03 वर्ष में वन टाइम रिलेक्शेसन प्रदान कर पदोन्नति दे रही है। सरकार के द्वारा पदोन्नति देने के निर्णय से करीब 30 हजार सहायक शिक्षकों को लाभ होगा। सभी शिक्षकों को तीन वर्ष की गोपनीय प्रतिवेदन सहित चल - अचल संपत्ति की जानकारी जमा करनी है। सभी फार्मेट को आप नीचे डाउनलोड कर सकते है। 

सहायक शिक्षकों की अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी - जहाँ शिक्षा विभाग के अधिकारी पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कर रहे है , वही प्रदेश के एक लाख से भी अधिक सहायक शिक्षक अनिश्चित कालीन आंदोलन पर है। वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षक 11 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज कर चुके है। 13 दिसम्बर को विधान सभा घेराव कार्यक्रम के बाद अब 15 दिसम्बर को जेल भरों आंदोलन होगी। जेल भरों आंदोलन में भी विधान सभा भवन घेराव की भांति एक लाख सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। 

पदोन्नति के सम्बन्ध में जारी आदेश डाउनलोड करें 👇 - 


सम्पूर्ण आदेश की पीडीएफ कॉपी यहाँ डाउनलोड करें 👇-

विस्तृत दिशा निर्देश एवं सभी फार्मेट यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments