प्राचार्य बने एलबी संवर्ग के शिक्षक,, प्रतिनियुक्ति के तहत हुई पदस्थापना , देखें सूचि LB Cadre Teacher Became Principal See Posting List

प्रतिनियुक्ति के तहत एलबी संवर्ग के शिक्षक बने प्राचार्य ,, देखें नवीन पदस्थापना सूचि LB Cadre Teacher Became Principal See Posting List 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर दिनांक 15 नवम्बर 2021 द्वारा जारी आदेशानुसार व्यायख्याता एलबी संवर्ग के शिक्षकों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार लिस्ट में 23 शिक्षकों के नाम है। लिस्ट एवं जारी आदेश नीचे डाउनलोड करें - 

ब्रेकिंग - 31% डीए के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान। 

ब्रेकिंग - 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम उच्चतर वेतनमान देने आदेश जारी। 

आदेश देखें - 

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर दिनांक 15 नवम्बर 2021 क्रमांक एफ 2 - 85 / 2020  / 20 दो पार्ट राज्य शासन एतद द्वारा विभाग के निम्न लिखित प्राचार्य / व्याख्याताओं की सिवायें कालम 04 में दर्शित विद्यालय में प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य के पद पर प्रतिनियुक्ति पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ करने हेतु कालम 5 में उल्लेखित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम संचालन समिति प्रबंधन को सौंपता है - 

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी आदेश की पीडीएफ कॉपी नीचे डाउनलोड करें - 




प्रतिनियुक्ति पदस्थापना सूचि डाउनलोड यहाँ करें। 

Post a Comment

0 Comments