मिडलाइन एवं छमाही परीक्षा अगले माह , देखें समय सारिणी एवं परीक्षा निर्देश CG School Shiksha Department Midline And Half Yearly Exam 2021 - 22 Time Table

दिसम्बर में होगी मिडलाइन आकलन एवं छमाही परीक्षा , समय सारिणी सहित परीक्षा निर्देश यहाँ देखें CG School Shiksha Department Midline And Half Yearly Exam 2021 - 22 Time Table 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में दिसम्बर माह से कक्षा 1 से 8 तक मिडलाइन आकलन परीक्षा एवं कक्षा 9 वीं से 12 वीं अर्धवार्षिक परीक्षा होगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिडलाइन आकलन एवं अर्धवार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश एवं समय सारिणी जारी की गई है। मिडलाइन आकलन की प्रश्न पेपर बेसलाइन आकलन की ऑनलाइन एससीईआरटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। वही परीक्षा समय सारिणी सहित अन्य सभी जानकारी को नीचे देखें या  डाउनलोड करें। 

SCERT द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश डाउनलोड करें - 

एससीईआरटी द्वारा जारी निर्देशानुसार सत्र 2021 - 22 में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का दिसम्बर माह में प्रोजेक्ट कार्य के साथ - साथ मिडलाइन आकलन भी किया जाना है। मिडलाइन हेतु सम्पूर्ण दिशा निर्देश एवं समय सारिणी आप नीचे देख पाएंगे। साथी ही SCERT द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते है। 

मिडलाइन प्रश्न पत्र का प्रारूप - प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक विषय में एक प्रश्न पत्र बनाया गया है। जिसमे तीन खंड अ, ब एवं स है। कुल प्रश्नों की संख्या 17 रहेगी। खंड अ में 30 अंक खंड ब में 12 अंक एवं खंड स में 8 अंक होंगे। 

ब्रेकिंग- 2500 शिक्षक हो गए बेरोजगार 01 दिसम्बर को आंदोलन। 

ब्रेकिंग- 100 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोलने निर्देश जारी। 

परीक्षा समय सारिणी - SCERT द्वारा जारी परीक्षा समय सारिणी अनुसार मिडलाइन आकलन परीक्षा 29 दिसम्बर से 04 जनवरी 2022 तक चलेगी। वही इसी माह हाई एवं हायर सेकेंडरी की छमाही परीक्षा भी होगी। उसकी अलग से परीक्षा समय सारिणी बाद में जारी की जाएगी। 

SCERT द्वारा जारी परीक्षा टाइम टेबल सहित अन्य जानकारी नीचे देखें और पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें 👇- 

पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें - 





Post a Comment

0 Comments