राज्य सेवा परीक्षा 2021 भर्ती नोटिफिकेशन जारी CGPSC Recruitment Notification 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , राज्य सेवा भर्ती परीक्षा विज्ञापन जारी  CGPSC Recruitment Notification 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 भर्ती नोटिफिकेशन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आज जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन अनुसार कुल 171 पदों में भर्ती होगी। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 26 नवम्बर को प्रतिवर्ष राज्य सेवा परीक्षा हेतु विज्ञापन जारी करता है। जारी विज्ञापन अनुसार 01 दिसम्बर 2021 से 30 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। राज्य सेवा परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विज्ञापन को पहले डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग के 15 पद , उप पुलिस अधीक्षक के 30 पद , वित्त सेवा अधिकारी के 10 पद , जिला आबकारी अधिकारी के 03 पद इसके अतिरिक्त श्रम पदाधिकारी, रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक महिला एवं  बाल विकास विभाग , जिला जेल अधीक्षक , नायब तहसीलदार , सहायक अधीक्षक भू अभिलेख सहित अन्य पदों में कुल 171 पदों  होगी। अधिक जानकारी के  दी गई विभागीय नोटिफिकेशन को देखें। 

विभागीय नोटिफिकेशन देखें - 

आवेदन की तिथियां - 

   ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 दिसम्बर 2021 से 

   ऑनलाइन आवेदन  तिथि - 30 दिसम्बर 2021 तक। 

   प्रारंभिक परीक्षा तिथि - 13 फरवरी 2022 

   मुख्य परीक्षा तिथि - 26, 27, 28 एवं 29 मई 2022 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2021 की स्थिति से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - psc.cg.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से किया जा सकता है। सिलेबस सहित अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 400 रु.

     पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर ) - 300 रु.

     अनु. जाति - 300 रु.

     अनु. जनजाति - 300 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग न क्रेडिट ,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

👉विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments