शिक्षा सत्र 2021- 22 शाला अनुदान राशि जारी ,, व्यय करने के सम्बन्ध में राज्य कार्यालय से दिशा निर्देश जारी Education Session 2021 - 22 School Grant Amount Release

शिक्षा सत्र 2021 - 22 हेतु राज्य परियोजना कार्यालय से शाला अनुदान राशि एवं दिशा निर्देश जारी Education Session 2021 - 22 School Grant Amount Release 

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर दिनांक 27 नवम्बर 2021 के तहत शिक्षा सत्र 2021 - 22 तहत शाला अनुदान की राशि जारी कर दी गई है। साथ परियोजना कार्यालय से उक्त राशि के व्यय के सम्बन्ध में भी विस्तृत दिशा निर्देश जारी की गई है। जिला अनुसार स्वीकृत राशि सहित सम्पूर्ण नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

ब्रेकिंग- 2004 के पहले नियुक्त शिक्षाकर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन। 

ब्रेकिंग - स्कूलों में कोरोना का कहर , बच्चे और शिक्षक संक्रमित। 

देखें आदेश - 

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021 - 22 में राज्य के 43620 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शासकीय शालाओं हेतु शाला अनुदान की राशि रु. 11092.60 लाख की स्वीकृति प्राप्त है। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में शतप्रतिशत राशि सम्बंधित विद्यालयों के ट्रांसफर करने निर्देश जारी कर दी गई है। 

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇 -




Post a Comment

0 Comments