कोलफील्ड में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर की 177 पदों में भर्ती Central Coalfield Limited Recruitment Notification Post - 177

सेन्ट्रल कोलफील्ड में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 177 पदों में भर्ती Central Coalfield Limited Recruitment Notification Post - 177 

a2zkhabri.com न्यूज़ - सेन्ट्रल कोलफील्ड ने योग्यताधारी अभ्यर्थियों से डाटा एंट्री आपरेटर के 177 पदों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप सेन्ट्रल कोलफील्ड द्वारा जारी विज्ञापन में भर्ती हेतु अर्हता रखते है तो विभागीय वेबसाइट - www.centralcoalfields.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सबसे पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

CCL द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में अर्हताधारी अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर दिनांक 05  नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवम्बर निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में से सभी आवश्यक अर्हता जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा , पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

अन्य जॉब्स 👇- 

नगर सैनिक बंपर भर्ती , देखें विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CG TET 2021 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     पद का नाम - डाटा एंट्री आपरेटर 

     सामान्य वर्ग - 140 

     अनु. जाति - 31 

     अनु. जनजाति - 06 

     कुलपद - 177 

ऑनलाइन आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 05 नवम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 नवम्बर 2021 तक 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन हेतु 100 अंको की परीक्षा होगी परीक्षा दो भागों में निम्नानुसार होगी - 

     Written Examination - 70 अंक 

      Proficiency Test - 30  अंक 

      Total - 100 अंक 

आवेदन ऐसे करें - उक्त पदों में अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट - www.centralcoalfields.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अन्य सभी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अध्ययन करें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments