10 वीं , 12 वीं पास हेतु सरकारी नौकरी भर्ती Government Jobs In Air India For 10Th 12Th Pass

क्लर्क , कूक ,वाहन चालक , फायरमेन सहित अन्य पदों में सरकारी नौकरी भर्ती Government Jobs In Air India For 10Th 12Th Pass 

a2zkhabri.com / IAF Recruitment 2021 - 22 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास युवाओं के पास भारतीय एयर इण्डिया में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही IAF Recruitment 2021 - 22 के अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क , वाहन चालाक, फायरमेन , कूक , स्टोर कीपर , बढ़ई , मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

IAF Recruitment 2021 - 22 के अंतर्गत जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति केवल ऑनलाइन आवेदन की कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्राम्भिक तिथि 05 नवम्बर 2021 से 28 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन में से सभी आवश्यक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तो को अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

अन्य जॉब्स इसे भी देखें 👇- 

छ.ग. महिला नगर सैनिक बम्पर भर्ती , देखें विज्ञापन। 

10 वीं , 12 वीं पास हेतु स्वास्थ्य विभाग में निकली सरकारी नौकरी भर्ती। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , जिलावार विज्ञापन देखें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     लोअर डिवीजन क्लर्क 

     नागरिक यांत्रिक परिवहन चालक 

     फायरमेन 

     कूक  

     स्टोर कीपर 

     बढ़ई 

     मल्टी टास्किंग स्टाफ

     कुलपद - 82 

आरक्षणवार पद विवरण की जानकारी नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार 10 वर्ष तक की छूट की पात्रता होगी। 

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें 👇- 

आवेदन फॉर्म देखें। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर अलग अलग वेतनमान , सातवे वेतनमान के आधार पर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे कारण - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - https://indianairforce.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें - 

भारतीय वायु सेना भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments