पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी सहायक ग्रेड - 03 एवं ग्रंथपाल भर्ती Pandit Sundarlaal Sharma Open University Recruitment Bilaspur

पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी सहायक ग्रेड - 03 एवं ग्रंथपाल भर्ती विज्ञापन जारी , जल्द करें आवेदन Pandit Sundarlaal Sharma Open University Recruitment Bilaspur / pssou.ac.in Assistant Grade - 03 And Granthpal Bharti Bilaspur 

a2zkhabri.com बिलासपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर में सहायक ग्रेड - 03 एवं ग्रंथपाल के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग द्वारा सहायक ग्रेड - 03 एवं ग्रंथपाल के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए विज्ञापन को अध्ययन कर अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार सीधी भर्ती से भरने हेतु पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में कुल सचिव पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के पते पर पंजीकृत डाक (स्पीड पोस्ट / कोरियर ) से दिनांक 12.11.2021 अपरान्ह 5:30 बजे तक नए अभिलेखों के साथ आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 

अन्य जॉब्स - 

2328 पदों में बंपर भर्ती , देखें पद सेटअप। 

भृत्य के 988 पदों में नियमित भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

आवेदन पत्र का प्रारूप , शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट - www.pssou.ac.in पर उपलब्ध है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

पद विवरण - 

     पद का नाम - सहायक ग्रेड - 03 

     वेतन - 5200 - 20200 +1900 लेवल 4 

आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें। 

पद विवरण - 

     पद का नाम - ग्रंथपाल 

     वेतन - 15600 - 39100 + 6000 

पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें।  

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां - 

1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है। पदों की संख्या में कमी या ज्यादा किया जा सकता है। 

2. आवेदन शुल्क सहायक ग्रेड - 03  सामान्य , पिछड़ा वर्ग हेतु 500 रु. सामान्य , पिछड़ा वर्ग हेतु एवं अनु. जाति जनजाति हेतु 250 रु. निर्धारित की गई है। 

3. आवेदन शुल्क ग्रंथपाल हेतु सामान्य , पिछड़ा वर्ग हेतु 700 रु. अनु. जाति , जनजाति हेतु 400 रु. निर्धारित की गई है। उक्त शुल्क को चालान के माध्यम से जमा करना होगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें 👇- 

सहायक ग्रेड भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

ग्रंथपाल भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

विभागीय वेबसाइट - https://www.pssou.ac.in/

Post a Comment

0 Comments