छ.ग. एसआई भर्ती , ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर CG SI Bharti Apply Online Form Detail Here

छत्तीसगढ़ सूबेदार , सब  इन्स्पेक्टर , प्लाटून कमांडर के पदों में भर्ती हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू , आवेदन करने के डायरेक्ट लिंक यहाँ देखें CG SI Bharti Apply Online Form Detail Here / CG Subedaar , Sub Inspector , Platoon Commander Recruitment 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अंतर्गत सूबेदार , सब  इन्स्पेक्टर  एवं प्लाटून कमांडर के 975 पदों  प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ने ताकि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी न हो। आवेदन करने के डायरेक्ट लिंक भी आप इस पोस्ट में देख सकते है। 

ब्रेकिंग - छ. ग. 301 पदों में पटवारी भर्ती सिलेबस यहाँ देखें। 

ज्ञात हो कि प्रदेश में 8 साल बाद सब इन्स्पेक्टर, सूबेदार एवं प्लाटून कमांडर की भर्ती हो रही है। 655 पदों में 2018 में भी एसआई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसे पूरा नहीं किया गया। अब नए सिरे से पूर्व पद एवं वर्तमान पद मिलाकर कुल 975 पदों में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। 2018 के पदों में भर्ती हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करना होगा। हालाँकि उनके आवेदन शुल्क को सत्यापन के बाद वापस किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया की सभी डिटेल हेतु नीचे अंत तक अवश्य पढ़ें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     सूबेदार - 58 

     उप निरीक्षक - 577 

     उप निरीक्षक विशेष शाखा - 69 

     प्लाटून कमांडर - 247 

     उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह ) - 06 

     उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज ) - 03 

     उप निरीक्षक कम्प्यूटर - 06 

     उप निरीक्षक रेडियो  - 09 

     योग - 975 

ऑनलाइन आवेदन तिथि -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अक्टूबर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2021 तक। 

परीक्षा शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य - 400 रु.

     पिछड़ा वर्ग - 400 रु.

     अनु. जाति - 200 रु.

     अनु. जनजाति - 200 रु.

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेवल 8 के अंतर्गत 35400 रु. मूलवेतन तथा नियमानुसार दिए जाने वाले भत्तों के साथ प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। 

आवेदकों की आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

SI में जाने हेतु शारीरिक दक्षता, अर्हता निम्नानुसार होने चाहिए - 

       ऊंचाई पुरुष - 168 सेमी.

       ऊंचाई महिला - 153 सेमी.

       अनु.जनजाति पुरुष ऊंचाई - 163 सेमी.

       सीना बिना फुलाए - 81 सेमी.

       सीना फुलाने पर -  86 सेमी.

       अनु.जनजाति पुरुष , सीना बिना फुलाये - 78 सेमी.

       अनु.जनजाति पुरुष , सीना फुलाने पर  - 83 सेमी.

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - https://cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अथवा आप नीचे दिए गए आवेदन लिंक को ओपन कर आवेदन के पेज  डायरेक्ट एंट्री  है। 

आवेदन लिंक - 

नोट - ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यहाँ ओपन करें। 

👉विभागीय विस्तृत विज्ञापन, दिशा निर्देश यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments