छ.ग. स्वास्थ्य विभाग में निकली चौकीदार , चपरासी , स्वीपर , वार्ड बॉय, ड्रेसर , आया , फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों में बंपर भर्ती CG Health Department Jobs , CG Swasthya Vibhag Bharti , CG Latest Vacancy Notification 2021 - 22
a2zkhabri.com कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती 2021 - संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ अटल नगर नवा रायपुर दिनांक 23.08.2021 के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती अलिपिकीय पैरा - मेडिकल एवं नर्सिंग तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 संसोधित नियम 11.06.2020 के तहत एवं दिनांक 04 सितम्बर 2019 के तहत दिए गए निर्देशानुसार बीजापुर जिले में रिक्त तृतीय श्रेणी , फार्मासिस्ट - 02 , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला / पुरुष , लैब असिस्टेंट ड्रेसर - 01 , ड्रेसर ग्रेड - 02 , ओटी अटेंडेंट , वार्ड बॉय , वार्ड आया , चौकीदार, भृत्य , आया सहित अनेक पदों में दिनांक 15 नवम्बर 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें -
परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है -
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का प्रारंभिक तिथि - 25 अक्टूबर 2021 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 नवम्बर 2021 तक।
परीक्षा की तिथि - 19 दिसम्बर 2021
परीक्षा का समय - 11:45 से 2 बजे तक।
अन्य जॉब्स इसे भी देखें 👇-
छत्तीसगढ़ पीएचई विभाग बम्पर भर्ती , देखें विवरण।
छ.ग. के 22 तहसीलों में 308 पदों की नियमित बंपर भर्ती।
परीक्षा शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क आमंत्रित किया गया है -
सामान्य वर्ग - 350 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 250 रु.
अनु. जाति / जनजाति - 200 रु.
निःशक्त - 200 रु.
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का वेब साईट - www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर जाकर ही किया जा सकता है।
रिक्त पदों का विवरण -
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 - 02 पद
ग्रामीण चिकत्सा समन्वयक - 14 (पुरुष 4 , महिला 10 )
लैब अटेंडेंट - 01 पद
ओटी अटेंडेंट - 02 पद
ड्रेसर - 16
वार्ड बॉय - 05
चौकीदार - 02
वार्ड आया - 04
चपरासी - 02
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी - 01
मेस सर्वेंट - 01
धोबी - 02
स्वीपर 04
कुल पद - 64
वेतनमान - उक्त सभी अलग - अलग पदों हेतु भिन्न - भिन्न वेतनमान निर्धारित है जैसे - 15600 - 49400 , 19500 - 62000 , 22400 - 71200 , 25300 - 80500 अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें।
1 Comments
जांब चाहिए सर 7974299007
ReplyDelete