छ.ग. में प्यून , चौकीदार, सफाई कर्मचारी , धोबी, कूक सहित अन्य 530 नियमित पदों में भर्ती विज्ञापन जारी CG Government Jobs Notification 2021 -22

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 530 पदों में निकली बंपर सरकारी नौकरी भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी CG Government Jobs Notification 2021 -22 / www.jssbbastar.cgstate.gov.in 

a2zkhabri.com रायपुर - तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के पास बस्तर संभाग के अंतर्गत 07 जिलों सुकमा , नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर , दंतेवाड़ा , बीजापुर एवं बस्तर के अंतर्गत 530 पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला पुरुष ) , वार्ड बाय, भृत्य , आया , ड्रेसर , फार्मासिस्ट , धोबी , स्वीपर, ओ.पी.डी. अटेंडेंट , चौकीदार , कूक , डार्करूम असिस्टेंट एवं लैब असिस्टेंट सहित अन्य पदों में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है तो कृपया जिलावार नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को पढ़कर अवश्य आवेदन करें। 

विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें - 

कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर / www.jssbbastar.cgstate.gov.in द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने की अर्हता रखते है तो कृपया नीचे दी गई परीक्षा कार्यक्रम अनुसार आवेदन करके उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 

ब्रेकिंग- सामान्य अवकाश, सार्वजनिक अवकाश , दिवाली अवकाश, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश सूचि जारी। देखें सम्पूर्ण लिस्ट यहाँ। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी उक्त पदों में भर्ती विज्ञापन अनुसार 25 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और 8 वीं , 10 वीं उत्तीर्ण है तो कृपया उक्त पदों जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक अपना आवेदन पत्र कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के विभागीय वेबसाइट - www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर निर्देशानुसार कर सकते है। 

परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है - 

परीक्षा की तिथि - 19 दिसम्बर 2021 

परीक्षा का समय - पूर्वान्ह 11:45 से 2;00 बजे तक 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 25 अक्टूबर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 15 नवम्बर 2021 

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि - 16 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक। 

प्रवेश पत्र बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड होने की तिथि - 12 दिसम्बर 

परीक्षा केंद्र - 07 जिला मुख्यालयों में 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 350 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 250 रु.

     अनु. जाति - 200 रु.
  
     अनु. जनजाति - 200 रु.

परीक्षा शुल्क कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के विभागीय वेबसाइट - www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर ही ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई जिलावार विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

जिलावार विभागीय विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें 👇-

सुकमा जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

नारायणपुर जिला भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

कोंडागांव जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

उत्तर बस्तर कांकेर जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

बीजापुर जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

बस्तर जगदलपुर भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments