शिक्षकों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में गन्दा वीडियो शेयर करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड BEO Suspended For Sharing Obscene Video In Whatsapp Group
a2zkhabri.com जगदलपुर - शिक्षकों के व्हाट्सएप्प एप्प ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर कर सुर्ख़ियों में आए नारायणपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. खेमेश्वर पानीग्राही को बस्तर संभाग के कमिश्नर जी. आर. चुरेन्द्र ने सस्पेंड कर दिया है। ज्ञात हो कि शिक्षकों के ग्रुप में बीईओ ने अश्लील वीडियो शेयर किया था। जिसका स्क्रीन शॉट पुरे छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया में माध्यम से फ़ैल गया है। वीडियो / फोटो भेजने के कुछ समय बाद हालाँकि बीईओ ने उक्त वीडियो को डिलीट कर दिया लेकिन डिलीट करने से पहले ही फोटो / वीडियो के स्क्रीन शॉट वायरल होने लगे थे।
कमिश्नर द्वारा जारी आदेश देखें -
कार्यालय कमिश्नर बस्तर संभाग , जगदलपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार - कलेक्टर जिला नारायणपुर के पत्र क्रमांक 462 / निज सहायक /2021 दिनांक 23.09.2021 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव अनुसार डॉ. खेमेश्वर पानीग्राही , विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के द्वारा विभागीय व्हाट्सएप्प ग्रुप में आपत्ति जनक वीडियो पोस्ट। शासकीय अधिकारी के रूप में उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम - 3 के विपरीत होने से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 - 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन किया जाता है। निलंबन के पश्चात उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोंडागांव मुख्यालय में उपस्थिति देनी होगी।
आदेश की कॉपी डाउनलोड करें -
0 Comments