नए साल में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मिलेगी सौगात , सरकार ने मंगाए जानकारी In The New Year Irregular , Daily Wage Earners And Contract Employees Will Get Gipts

 सरकार के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगी सौगात सरकार ने जानकारी एकत्र करने परिपत्र किया जारी In The New Year Irregular , Daily Wage Earners And Contract Employees Will Get Gipts 


a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने विधान सभा चुनाव 2018 के घोषणा पत्र में किये गए कर्मचारियों से वायदा को आप बहुत जल्द पूर्ण करने जा रही है। प्रदेश में कार्यरत , संविदा , अनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नववर्ष पर नियमितीकरण की सौगात मिलने वाली है। क्योंकि विभाग यह ने अलग - अलग तीन परिपत्र जारी कर इन कर्मचारियों की जानकारी एकत्रित करने आदेश जारी किये है। 

इसे भी देखें- सरकारी कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए बहुत जल्द। 

सरकार ने अपनी मेनिफेस्टो 2018 में स्पष्ट उल्लेख किया था की 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों को पूर्ण संविलियन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति सहित अनियमित कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की छटनी नहीं करने और नियमित करने की बात की थी। 2 साल के अंदर शिक्षाकर्मियों को तो रेगुलर किया जा चूका है वही अब इन अनियमित कर्मचारियों की जानकारी एकत्रित कराई जा रही है।  ऐसे में प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों को बहुत जल्द नए वर्ष की तोहफा दे सकती है। 

इसे भी देखें - अप्रैल 2021 से खुलेंगी स्कूल। 

स्कूल शिक्षा विभाग ने अनियमित, दैनिक वेतनभोगी , संविदा और प्लेसमेंट कर्मचारियों के सम्बन्ध में पत्र जारी किया है। यह पत्र संचालक लोक शिक्षण संचालनालय प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम , सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, संचालक राष्ट्रीय छात्र सेना , सचिव छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग, संचालक राज्य शैक्षिण आयोग एवं प्रशिक्षण परिषद्, सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सहित अन्य विभाग को जारी किया गया है। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ राशन दुकान संचालन हेतु करें आवेदन। 

विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार पत्र के साथ तीन प्रपत्र भी जारी किये गए है। जिसमे अनियमित दैनिक वेतनभोगी, प्रपत्र 2 में संविदा कर्मचारियों और प्रपत्र 3 में प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। पत्र में उल्लेख है की छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनियमित दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का उल्लेख किया गया है। 

इसे भी देखें - शासन ने जारी किया 2021 सभी अवकाश की सूचि। 

जारी आदेश अनुसार प्रपत्र 1 में अनियमित दैनिक वेतनभोगी, प्रपत्र 2 में संविदा कर्मचारी और प्रपत्र 3 में प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी को 7 दिवस के भीतर पंजीकृत डाक के माध्यम से उपलब्ध कराने का उल्लेख है। 

Post a Comment

0 Comments